- – गीत में कन्हैया (श्री कृष्ण) के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम व्यक्त किया गया है।
- – प्रेमिका अपने दिल की पीड़ा और कन्हैया की याद में तड़प को दर्शाती है।
- – कन्हैया के मीठे सपनों और दिलासा देने की बात कही गई है, जो अंत में दिल ले जाता है।
- – जीवन की कठिनाइयों में कन्हैया को अपना सहारा मानते हुए, शांति और सुख की कामना की गई है।
- – गीत में मीरा और राधा के संदर्भ के माध्यम से प्रेम की विशिष्टता और गहराई को उजागर किया गया है।
- – संगीत और भावनात्मक अभिव्यक्ति के साथ, यह गीत भक्ति और प्रेम का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है।

मीठे मीठे सपने देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।
तर्ज – मीठी मीठी बाता करके।
हुई रे दीवानी श्याम पिया की,
हालत कहूं क्या अपने जिया की,
उतरे न चढ़ गयो ऐसो है जादू,
मिल जाए वो बस,
कुछ भी ना मांगू ,
विराना गुलशन हो जाए,
कन्हैया फिर तू मिल जाए,
तमन्ना पूरी हो जाए ओ सांवरा।
मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।
प्रीत ले मेरी तोल कन्हैया,
आजा रे कुछ बोल कन्हैया,
मीरा नहीं मैं राधा नहीं हूँ,
जैसी भी हूँ कम भी नहीं हूँ,
घटाए घिर घिर आती है,
बड़ा मुझको तड़पाती है,
तेरी याद जो आती है ओ सांवरा।
मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।
मस्त चले है जीवन नैया,
आप बने हो जबसे खिवैया,
‘लहरी’ हूँ लज्जा रखले कन्हैया,
पार लगा दे थाम के बईया,
झलक तू अपनी दिखला दे,
ये आवागमन मिटा तू दे,
चैन की बंसी बजा तू दे ओ सांवरा।
मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।
मीठे मीठे सपने देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।
Singer – Uma Lahari Ji
