भजन

मीठे मीठे सपने देके भाग गया सब लेके भजन लिरिक्स – Meethe Meethe Sapne Deke Bhaag Gaya Sab Leke Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में कन्हैया (श्री कृष्ण) के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम व्यक्त किया गया है।
  • – प्रेमिका अपने दिल की पीड़ा और कन्हैया की याद में तड़प को दर्शाती है।
  • – कन्हैया के मीठे सपनों और दिलासा देने की बात कही गई है, जो अंत में दिल ले जाता है।
  • – जीवन की कठिनाइयों में कन्हैया को अपना सहारा मानते हुए, शांति और सुख की कामना की गई है।
  • – गीत में मीरा और राधा के संदर्भ के माध्यम से प्रेम की विशिष्टता और गहराई को उजागर किया गया है।
  • – संगीत और भावनात्मक अभिव्यक्ति के साथ, यह गीत भक्ति और प्रेम का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for mithe-mithe-sapne-de-ke-bhag-gaya-sab-leke-lyrics

मीठे मीठे सपने देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।

तर्ज – मीठी मीठी बाता करके।



हुई रे दीवानी श्याम पिया की,

हालत कहूं क्या अपने जिया की,
उतरे न चढ़ गयो ऐसो है जादू,
मिल जाए वो बस,
कुछ भी ना मांगू ,
विराना गुलशन हो जाए,
कन्हैया फिर तू मिल जाए,
तमन्ना पूरी हो जाए ओ सांवरा।

मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।



प्रीत ले मेरी तोल कन्हैया,

आजा रे कुछ बोल कन्हैया,
मीरा नहीं मैं राधा नहीं हूँ,
जैसी भी हूँ कम भी नहीं हूँ,
घटाए घिर घिर आती है,
बड़ा मुझको तड़पाती है,
तेरी याद जो आती है ओ सांवरा।

मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।

यह भी जानें:  शिव शंकर भोला नाचे कैलाश के माहि भजन लिरिक्स - Shiv Shankar Bhola Nache Kailash Ke Mahi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मस्त चले है जीवन नैया,

आप बने हो जबसे खिवैया,
‘लहरी’ हूँ लज्जा रखले कन्हैया,
पार लगा दे थाम के बईया,
झलक तू अपनी दिखला दे,
ये आवागमन मिटा तू दे,
चैन की बंसी बजा तू दे ओ सांवरा।

मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।



मीठे मीठे सपने देके,

भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।

Singer – Uma Lahari Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like