भजन

कान्हा गोकुल का गेला में माखन की वो मटकियां फोड़े जी – Kanha Gokul Ka Gela Mein Makhan Ki Wo Matkiyan Phode Ji – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान कृष्ण के बाल्यकाल की मनमोहक झलक प्रस्तुत करता है, जिसमें कान्हा माखन की मटकियां फोड़ते हुए दिखाए गए हैं।
  • – गीत में कान्हा को नंद बाबा का लाला, मोहन मुरली वाला और काला जी के रूप में संबोधित किया गया है।
  • – कान्हा की मुरली की मधुर धुन और राधा के साथ उनकी जोड़ी की महिमा का वर्णन किया गया है।
  • – गीत में कान्हा के गोकुल में खेल-कूद और सखियों के साथ मस्ती भरे पल चित्रित किए गए हैं।
  • – यशोदा माता द्वारा कान्हा की लाड़-प्यार और उनकी सुंदरता का भी उल्लेख है।
  • – यह भजन प्रकाश माली जी द्वारा गाया गया है और तरुण वैष्णव द्वारा प्रेषित किया गया है।

Thumbnail for mohan-murali-wala-prakash-mali-lyrics

कान्हा गोकुल का गेला में,
माखन की वो मटकियां फोड़े जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।।



सखिया सरवर ऊपर नावे,

कान्हो लारे लारे आवे,
गुजरिया को चिर चुरावे जी,
ओ नंद जी के लाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।।



थे मुरली मीठी बजावो,

थे राधा ने समजावो,
पीछे मुड़ मुड़ दे गया गाना जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।।

यह भी जानें:  म्हारा बालाजी सालासर वाला भजन लिरिक्स - Mhara Balaji Salasar Wala Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


थे मात यशोदा रा लाला,

नंद बाबा लाड़ लड़ाया,
थारो रूप गणो है कालो जी,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।।



राधा कृष्ण की है जोड़ी,

महिमा गाय जितरी गोरी,
भगवान सहाय गुण गया जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।।



कान्हा गोकुल का गेला में,

माखन की वो मटकियां फोड़े जी,
ओ नंद जी के लाला,
ओ नंद जी के लाला कान्हा,
मोहन मुरली वाला,
अरे मैं गोरी रे गटक,
थे काला जी ओ नंद जी के लाला,
थे तो नंद बाबा का लाला,
थे तो मोहन मुरली वाला।।

स्वर – प्रकाश माली जी।
प्रेषक – तरुण वैष्णव
9030847884


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like