भजन

मुझे इक बार तो बाबा तेरी गोदी में सोने दे भजन लिरिक्स – Mujhe Ik Baar To Baba Teri Godi Mein Sone De Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक बच्चे की भावुक प्रार्थना है जो बाबा (भगवान या पिता) की गोदी में शांति और सुकून पाने की इच्छा व्यक्त करता है।
  • – गीत में दिल के दर्द, ग़म और अकेलेपन को व्यक्त करते हुए, एक बार जी भर के रोने की गुहार है।
  • – बच्चे के अरमान और भावनाएँ पलकों के नीचे छिपी हुई हैं, जिन्हें बाबा की ममता से धोने और सहलाने की उम्मीद है।
  • – भौतिक संपत्ति की बजाय बच्चे को बाबा के प्यार और गले लगाने की जरूरत है, जो उसके लिए सबसे बड़ा खजाना है।
  • – गीत में स्नेह, विश्वास और आत्मीयता की भावना प्रमुख है, जो बाबा की गोदी में शांति पाने की लालसा को दर्शाती है।

Thumbnail for mujhe-ek-baar-to-baba-teri-godi-me-sone-de-lyrics

मुझे इक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।

तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का।



गमो का बोझ ये दिल पर,

उठाया मुझसे ना जाए,
कहूँ किस से कोई अपना,
नजर भी तो नही आए,
सुकून मिल जायेगा दिल को,
तेरे आगे तो कहने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।



मेरे अरमान जीवन के,

रखे दिल में दबा कर के,
रखे पलको के निचे है,
कई सावन छिपा कर के,
बरसती इन घटाओ से,
तेरे चरणों को धोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।

यह भी जानें:  प्रभु इतना ध्यान देना जब अंत समय आये भजन लिरिक्स - Prabhu Itna Dhyan Dena Jab Ant Samay Aaye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


खजाने हीरे मोती के,

नहीं मैं माँगता दानी,
गले अपने लगा ले तू,
तेरी होगी मेहरबानी,
तुम्हारे प्यार में ‘सोनू’,
छिपे सब सुख ज़माने के,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।



मुझे इक बार तो बाबा,

तेरी गोदी में सोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।

Singer – Mona Mehta
– प्रेषक –
शिव कुमार माथुर
9829830430


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like