- – यह गीत एक बच्चे की भावुक प्रार्थना है जो बाबा (भगवान या पिता) की गोदी में शांति और सुकून पाने की इच्छा व्यक्त करता है।
- – गीत में दिल के दर्द, ग़म और अकेलेपन को व्यक्त करते हुए, एक बार जी भर के रोने की गुहार है।
- – बच्चे के अरमान और भावनाएँ पलकों के नीचे छिपी हुई हैं, जिन्हें बाबा की ममता से धोने और सहलाने की उम्मीद है।
- – भौतिक संपत्ति की बजाय बच्चे को बाबा के प्यार और गले लगाने की जरूरत है, जो उसके लिए सबसे बड़ा खजाना है।
- – गीत में स्नेह, विश्वास और आत्मीयता की भावना प्रमुख है, जो बाबा की गोदी में शांति पाने की लालसा को दर्शाती है।

मुझे इक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।
तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का।
गमो का बोझ ये दिल पर,
उठाया मुझसे ना जाए,
कहूँ किस से कोई अपना,
नजर भी तो नही आए,
सुकून मिल जायेगा दिल को,
तेरे आगे तो कहने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।
मेरे अरमान जीवन के,
रखे दिल में दबा कर के,
रखे पलको के निचे है,
कई सावन छिपा कर के,
बरसती इन घटाओ से,
तेरे चरणों को धोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।
खजाने हीरे मोती के,
नहीं मैं माँगता दानी,
गले अपने लगा ले तू,
तेरी होगी मेहरबानी,
तुम्हारे प्यार में ‘सोनू’,
छिपे सब सुख ज़माने के,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।
मुझे इक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा,
ये दिल भर आया है मेरा,
मुझे जी भर के रोने दे,
मुझे एक बार तो बाबा,
तेरी गोदी में सोने दे।।
Singer – Mona Mehta
– प्रेषक –
शिव कुमार माथुर
9829830430
