भजन

मुझे गम नहीं इस बात का साया भी ना मेरे संग हैं भजन लिरिक्स – Mujhe Gam Nahi Is Baat Ka Saaya Bhi Na Mere Sang Hain Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कवि को अपने साथी “सांवरा” पर गर्व है, जो हर परिस्थिति में उसके साथ हैं, भले ही उसका साया भी न हो।
  • – वह सुख-दुख को हंसकर सहता है और अपने दिल की बात अपने साथी से खुलकर कहता है।
  • – कवि के लिए प्रेम की भाषा और भावनाओं को समझना महत्वपूर्ण है, और उसका साथी उसके लिए हर लड़ाई लड़ता है।
  • – जीवन की कठिनाइयों के बावजूद, वह अपने भाग्य और कर्मों पर विश्वास रखता है और अपने साथी के साथ होने पर गर्व महसूस करता है।
  • – यह कविता आत्मविश्वास, प्रेम और साथी के साथ स्थिरता की भावना को दर्शाती है।

Thumbnail for mujhe-gam-nahi-is-baat-ka-lyrics-in-hindi

मुझे गम नहीं इस बात का,
साया भी ना मेरे संग हैं,
मुझे गर्व है इस बात का,
मेरा सांवरा मेरे संग हैं,
मुझे गम नही इस बात का,
साया भी ना मेरे संग हैं।।

तर्ज – तू प्यार है किसी ओर का।



सुख हो दुख चाहे हस के सहता हूँ,

जैसे रखता ये वैसे रहता हूँ,
जो भी दिल में हो इनसे कहता हूँ,
जो भी दिल में हो इनसे कहता हूँ,
मुझे गम नही इस बात का,
ये जहां करे मुझे तंग हैं,
मुझे गर्व है इस बात का,
मेरा सांवरा मेरे संग हैं,
मुझे गम नही इस बात का,
साया भी ना मेरे संग हैं।।



श्याम की मुझपे छत्र छाया हैं,

आज जो भी हूँ इसकी माया है,
मेरी नस नस में ये समाया हैं,
मेरी नस नस में ये समाया हैं,
मुझे गम नही इस बात का,
हर रंग भी बदरंग है,
मुझे गर्व है इस बात का,
मेरा सांवरा मेरे संग हैं,
मुझे गम नही इस बात का,
साया भी ना मेरे संग हैं।।

यह भी जानें:  हाथ में भगवा उठाए जय बोलो श्री राम की - Haath Mein Bhagwa Uthae Jai Bolo Shri Ram Ki - Hinduism FAQ


प्रेम की भाषा ये समझता है,

मेरे भावो को ये ही पढता है,
मेरी खातिर ये सबसे लड़ता है,
मेरी खातिर ये सबसे लड़ता है,
मुझे गम नही इस बात का,
जीवन कटी सी पतंग है,
मुझे गर्व है इस बात का,
मेरा सांवरा मेरे संग हैं,
मुझे गम नही इस बात का,
साया भी ना मेरे संग हैं।।



सोचता हूँ मैं मुझमे क्या देखा,

पल में बदला है भाग्य का लेखा,
‘मोहित’ संवरी है कर्मो की रेखा,
‘मोहित’ संवरी है कर्मो की रेखा,
मुझे गम नही इस बात का,
मुझे देख के सब दंग है,
मुझे गर्व है इस बात का,
मेरा सांवरा मेरे संग हैं,
मुझे गम नही इस बात का,
साया भी ना मेरे संग हैं।।



मुझे गम नहीं इस बात का,

साया भी ना मेरे संग हैं,
मुझे गर्व है इस बात का,
मेरा सांवरा मेरे संग हैं,
मुझे गम नही इस बात का,
साया भी ना मेरे संग हैं।।

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like