भजन

मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रुक जा जरा भजन लिरिक्स – Mujhe Radhe Radhe Kehne De O Paapi Man Ruk Ja Zara Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में आत्मा की आंतरिक लड़ाई और पापी मन को रोकने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – राधे राधे कहने की इच्छा और प्रभु के नाम का स्मरण जीवन में शांति और सुखदाई बताया गया है।
  • – जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों के बीच भी प्रभु के प्रति वादे को निभाने की प्रेरणा दी गई है।
  • – प्रभु के नाम से जीवन की नैया को पार लगाने और संकटों से उबरने की आशा व्यक्त की गई है।
  • – मन को संयमित कर प्रभु के नाम का जप करने का आग्रह बार-बार दोहराया गया है।

Thumbnail for mujhe-radhe-radhe-kehne-de-lyrics

मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



गर्भ में प्रभु से जो वादा किया है,

अब तक मैंने ना पूरा किया है,
मुझे वादा निभाने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



जीवन नैया डगमग डोले,

बिच भवर में खाए हिचकोले,
मुझे पतवार लेने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



नाम प्रभु का है सुखदाई,

लेकर तर गया सदन कसाई,
मुझे पार उतरने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



मुझे राधे राधे कहने दे,

ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।

यह भी जानें:  तुम करो हरी से प्यार अमृत बरसेगा भजन लिरिक्स - Tum Karo Hari Se Pyar Amrit Barsega Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like