भजन

मुझे राम से मिला दे बाला तू करदे किरपा भजन लिरिक्स – Mujhe Ram Se Mila De Bala Tu Karde Kirpa Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान राम से मिलने और उनकी भक्ति में लीन होने की प्रार्थना करता है।
  • – गीत में भक्ति और राम नाम के जाप की महत्ता को बताया गया है।
  • – बाला से कृपा की याचना की गई है ताकि भक्त को राम से मिलवाया जा सके।
  • – राम के प्रति समर्पण और उनके चरणों में सिर झुकाने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – गीत में भक्त के जीवन को सुधरने और राम की महिमा गाने की इच्छा व्यक्त की गई है।

Thumbnail for mujhe-ram-se-mila-de-bala-tu-karde-kirpa-lyrics

मुझे राम से मिला दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

तर्ज – बिगड़ी मेरी बना दे।



तू है राम का दीवाना,

जाने पता ठिकाना,
देखि सिया ने भक्ति,
बेटा तुम्हे ही माना,
इक पल में ऋण चूका दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।



जपता तू रोज माला,

तेरा काम है निराला,
तन पे सिंदूरी चोला,
कर में प्रभु की माला,
जपना मुझे सीखा दे,
जपना मुझे सीखा दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।



सदा राम नाम गावे,

और नाम ना सुहावे,
श्री राम जब बुलावे,
तू दौड़ा दौड़ा आवे,
मेरा भी संग निभा दे,
मेरा भी संग निभा दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।



तेरे बाला दर पे आते,

चरणों में सर झुकाते,
तेरे आस पास रहके,
सदा थारी महिमा गाते,
वो पाठ तू पढ़ा दे,
वो पाठ तू पढ़ा दे,
बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

यह भी जानें:  नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ देशभक्ति गीत लिरिक्स - Nanha Munna Rahi Hoon Desh Ka Sipahi Hoon Deshbhakti Geet Lyrics - Hinduism FAQ


मुझे राम से मिला दे,

बाला तू करदे किरपा,
बाला तू करदे किरपा,
मुझे राम से मिला दे।।

Singer : Keshav Sharma


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like