भजन

मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता भजन लिरिक्स – Mujhe Shyam Tera Sahara Na Hota Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्याम (भगवान कृष्ण) की भक्ति और उनके सहारे पर आधारित है, जो जीवन में आश्रय और सहारा प्रदान करते हैं।
  • – गीत में बताया गया है कि कठिनाइयों और मजबूरियों के बावजूद, श्याम के सहारे से ही जीवन का गुजारा संभव हुआ।
  • – श्याम के दरबार में आकर व्यक्ति के कर्म सुधर जाते हैं और बुराई से अच्छाई की ओर परिवर्तन होता है।
  • – श्याम की कृपा से नालायक व्यक्ति भी प्रेम और करुणा का अनुभव करता है, जो स्वार्थी दुनिया में अनमोल है।
  • – गीत में बार-बार यह भाव व्यक्त किया गया है कि श्याम का सहारा न होता तो जीवन में कोई गुजारा नहीं होता।

Thumbnail for mujhe-shyam-tera-sahara-na-hota-lyrics-in-hindi

मुझे श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।

तर्ज – सौ साल पहले।



जीने को जीते थे,

मगर मर मर कर जीते थे,
मज़बूरी में दिन रात,
मेरे रो रो कर बीते थे,
रो रो के तुझको जो,
पुकारा ना होता,
पुकारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।

मुझें श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।



दरबार में आकर के,

श्याम मेरा वक्त गुजर जाता है,
सुनते है तेरे दर पे,
बुरा से बुरा सुधर जाता है,
कर्मो को मेरे तुमने,
सुधारा ना होता,
सुधारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।

मुझें श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।



नालायक पर भी श्याम,

प्रभु किरपा बरसातें हो,
स्वारथ की दुनिया में,
तुम्ही बस प्रेम दिखाते हो,
‘संजू’ को तुमने जो,
निहारा ना होता,
निहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।

यह भी जानें:  आज बुधवार है लम्बोदर का वार है भजन लिरिक्स - Aaj Budhwar Hai Lambodar Ka Vaar Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

मुझे श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like