भजन

मुझको यकीन है आएगा दिलदार सांवरा भजन लिरिक्स – Mujhko Yakeen Hai Aayega Dildar Sanwara Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक आश्वासन और विश्वास की भावना व्यक्त करता है कि “मेरा यार सावरा” (कान्हा) जरूर आएगा और जीवन की परेशानियों को दूर करेगा।
  • – गीत में बताया गया है कि यह यार जख्मों पर मरहम लगाएगा और हर दर्द को कम करेगा, जिससे शांति और आराम मिलेगा।
  • – कठिन समय में हिम्मत बनाए रखने और कान्हा के नाम का स्मरण करने की प्रेरणा दी गई है।
  • – मायूस न होने और अपने दुखों को साझा करने का संदेश है क्योंकि यह यार सब कुछ समझता है और गले लगाकर सहारा देगा।
  • – भय और डर को छोड़कर कान्हा के चरणों में सिर रखकर सुरक्षा और बचाव पाने की बात कही गई है।
  • – गीत में गायक साध्वी पूर्णिमा दीदी ने भावपूर्ण तरीके से यह विश्वास व्यक्त किया है कि संकट के समय में भी मदद और सुधार अवश्य आएगा।

Thumbnail for mujhko-yakin-hai-aayega-mera-yaar-sanwara-lyrics-in-hindi

मुझको यकीन है आएगा,
दिलदार सांवरा,
मुझको यकीन है आएगा,
मेरा यार सावरा,
मेरा यार सांवरा,
दिलदार सांवरा,
बिगड़ी मेरी बनाएगा,
मेरा यार सांवरा,
मुझको यकीन हैं,
आएगा मेरा यार सावरा।।



जख्मों पे मेरे आकर,

मरहम लगाएगा,
हर दर्द होगा फिर कम,
आराम आएगा,
करने करम वो आएगा,
मेरा यार सावरा,
मुझको यकीन हैं,
आएगा मेरा यार सावरा।।



छट जाए गम के बादल,

हिम्मत से काम ले,
मुश्किल के वक्त में बस,
कान्हा का नाम ले,
अपना मुझे बनाएगा,
मेरा यार सावरा,
मुझको यकीन हैं,
आएगा मेरा यार सावरा।।



मायूस ना हो उसको,

तेरा ख्याल है,
सब कुछ पता है उसको,
तेरा जो हाल है,
तुझको गले लगाएगा,
मेरा यार सांवरा,
मुझको यकीन हैं,
आएगा मेरा यार सावरा।।

यह भी जानें:  बाबा डावा हाथ में थी भालो जेलियो भजन लिरिक्स - Baba Dawa Haath Mein Thi Bhalo Jelio Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


डरता है क्यों ‘रविंदर’,

मन से निकाल डर,
कान्हा के दर पे आकर,
चरणों में रख दे सर,
आकर तुझे बचाएगा,
मेरा यार सांवरा,
मुझको यकीन हैं,
आएगा मेरा यार सावरा।।



मुझको यकीन है आएगा,

दिलदार सांवरा,
मुझको यकीन है आएगा,
मेरा यार सावरा,
मेरा यार सांवरा,
दिलदार सांवरा,
बिगड़ी मेरी बनाएगा,
मेरा यार सांवरा,
मुझको यकीन हैं,
आएगा मेरा यार सावरा।।

गायक – साध्वी पूर्णिमा दीदी
प्रेषक – शेखर चौधरी
मो – 9074110618


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like