भजन

मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता है भजन लिरिक्स – Mujhse To Har Rishta Shyam Nibhata Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में श्याम भगवान के प्रति गहरा प्रेम और भक्ति व्यक्त की गई है, जो हर रिश्ते में सखा, भाई और यार की तरह निभाते हैं।
  • – पिता की ममता और सुरक्षा की तुलना श्याम से की गई है, जो हर दुख और मुश्किल को दूर करते हैं।
  • – खाटू नगर के प्रति गायक का विशेष लगाव दिखाया गया है, जहाँ आकर उसे शांति और चैन मिलता है।
  • – श्याम के दरबार को गायक अपना संसार मानता है और हर ग्यारस (पावन दिन) पर वहां बुलाया जाना अपनी पूरी मनोकामना की पूर्ति समझता है।
  • – यह गीत भक्ति, श्रद्धा और आत्मीयता के भावों से परिपूर्ण है, जो जन्मों के पुराने नाते की अनुभूति कराता है।

Thumbnail for mujhse-to-har-rishta-shyam-nibhata-hai-lyrics

मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता है,
जाने कौन से जन्मो का ये मेरा नाता है,
यार सखा भाई कभी ये बन जाता है,
यार सखा भाई कभी ये बन जाता है,
जाने कौन से जन्मो का ये मेरा नाता है।।

तर्ज – तुझको ना देखूं तो दिल।



ममता की लोरी गाकर सुलाता,

हर गम पिता की तरह उठाता,
भाई सखा ये बनकर के मेरा,
दूर करे हर मुश्किल का घेरा,
दूर करे हर मुश्किल का घेरा,
भाई बड़ा बन के कभी ये समझाता,
जाने कौन से जन्मो का ये मेरा नाता है।।



देखा है जब से खाटू नगर को,

भुला हूँ दुनिया के हर शहर को,
माथे से माटी इसकी लगाऊ,
कहता है दिल ना खाटू से जाऊ,
कहता है दिल ना खाटू से जाऊ,
खाटू मुझे आकर के चैन आता है,
जाने कौन से जन्मो का ये मेरा नाता है।।

यह भी जानें:  हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी हिंदी लिरिक्स - He Gopal Krishna Karun Aarti Teri Hindi Lyrics - Hinduism FAQ


मुझ पे करम ये इसका हुआ है,

पूरी हुई हर दिल की दुआ है,
खाटू दरबार ही मेरा संसार है,
‘शर्मा’ का सब कुछ श्याम सरकार है,
‘शर्मा’ का सब कुछ श्याम सरकार है,
हर ग्यारस पर मुझको खाटू बुलाता है,
जाने कौन से जन्मो का ये मेरा नाता है।।



मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता है,

जाने कौन से जन्मो का ये मेरा नाता है,
यार सखा भाई कभी ये बन जाता है,
यार सखा भाई कभी ये बन जाता है,
जाने कौन से जन्मो का ये मेरा नाता है।।

Singer : Sanjay Gulati


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like