भजन

मूसा वाले से यूँ ही मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स – Moosa Wale Se Yun Hi Mulakat Ho Gayi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान गणेश की महिमा और उनके दर्शन की खुशी को व्यक्त करता है।
  • – मूसा वाले (भगवान गणेश) से अचानक और सुखद मुलाकात का वर्णन है।
  • – भगवान गणेश को बुद्धि, विद्या और सुख देने वाला बताया गया है।
  • – उनकी शारीरिक विशेषताओं जैसे सूंड़, बड़ी काया, और चंदन मुकुट का उल्लेख किया गया है।
  • – गणेश जी को दीन-दयालु, एकदन्त और मंगलकारी के रूप में पूजा गया है।
  • – गीत में भगवान गणेश के दर्शन से जीवन में करामात और सुख की बरसात होने की बात कही गई है।

Thumbnail for musa-wale-se-yun-hi-mulakat-ho-gayi-lyrics

आ गये गौरा के प्यारे,
होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।

तर्ज – छुप गए सारे नज़ारे।



बुद्धि के दाता वो भाग्य विधाता,

उनको जो ध्याता सुख पाता,
सुख देते हैं वो दुख हर लेते,
विद्या बुद्धि से वो झोली भर देते,
जिनने ध्याया उन्हें,
सुख की बरसात हो गई,
मुसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।



मंगलकारी हैं बड़े हितकारी,

महिमा प्रभु की निराली,
सूँड़ लंबी है और काया भारी है,
नैन रतनारे उनकी छवि प्यारी है,
काली काली ये राते,
अब प्रभात हो गई,
मुसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।



दीन दयाला है वो एकदन्त वाला,

लंबोदर गज मुख वाला,
माथे चंदन मुकुट सर पे प्यारा है,
‘राजेन्द्र’ मूसा भी उनका सबसे न्यारा है,
उनके दर्शन से क्या,
करामात हो गई,
मुसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।



आ गये गौरा के प्यारे,

होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।

यह भी जानें:  आव आव मारा सेठ सांवरा था बीन मायरो कुन भरे लिरिक्स - Aav Aav Maara Seth Saawra Tha Been Mayro Kun Bhare Lyrics - Hinduism FAQ

गीतकार / गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like