भजन

मुश्किल की घड़ियों में कोई काम न आया है भजन लिरिक्स – Mushkil Ki Ghadion Mein Koi Kaam Na Aaya Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन कठिन समय में ईश्वर की सहायता और उनके प्रति आस्था को दर्शाता है।
  • – संकट के समय जब कोई मदद नहीं आती, तब ईश्वर का नाम लेकर मन को शांति मिलती है।
  • – ईश्वर बिना बोले भी सभी कार्यों को सफल बनाते हैं और भक्तों की किस्मत बदल देते हैं।
  • – भजन में ईश्वर को मरुधर में जलधारा के रूप में बताया गया है, जो जीवन में आशा और राहत लाता है।
  • – लेखक दिनेश तुलस्यान ने इस भजन के माध्यम से ईश्वर के प्रति गहरा विश्वास और कृतज्ञता व्यक्त की है।

Thumbnail for muskil-ki-ghadiyo-me-koi-kaam-naa-aaya-hai-lyrics

मुश्किल की घड़ियों में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।



किन शब्दों में बाबा,

गुणगान करू तेरा,
बिन बोले कर डाला,
हर काम प्रभु मेरा,
मरुधर में जलधारा,
तू बन कर आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।

मुश्किल की घड़ियो में,

कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।



हालात बुरे लेकर,

तेरी चौखट पर आया,
जब लौट के देखा तो,
मेरा काम बना पाया,
मेरा चेहरा पढ़ करके,
मेरा काम बनाया हैं,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।

मुश्किल की घड़ियो में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।



जरिया तू बनता है,

तुझे देते ना देखा,
भगतों की बदल दी है,
तूने किस्मत की रेखा,
मैं जान गया हूँ ये,
तेरा किया कराया हैं,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।

मुश्किल की घड़ियो में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।

यह भी जानें:  श्रीषङ्गोस्वाम्यष्टकम्: Sri Sad-Goswamyastakam (Lyrics, Meaning, Hindi, English, PDF)


मुश्किल की घड़ियों में,

कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।

– भजन गायक एवं प्रेषक –
दिनेश तुलस्यान (रसिया) बैंगलोर
9448060795


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like