- – यह भजन कठिन समय में ईश्वर की सहायता और उनके प्रति आस्था को दर्शाता है।
- – संकट के समय जब कोई मदद नहीं आती, तब ईश्वर का नाम लेकर मन को शांति मिलती है।
- – ईश्वर बिना बोले भी सभी कार्यों को सफल बनाते हैं और भक्तों की किस्मत बदल देते हैं।
- – भजन में ईश्वर को मरुधर में जलधारा के रूप में बताया गया है, जो जीवन में आशा और राहत लाता है।
- – लेखक दिनेश तुलस्यान ने इस भजन के माध्यम से ईश्वर के प्रति गहरा विश्वास और कृतज्ञता व्यक्त की है।
मुश्किल की घड़ियों में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।
किन शब्दों में बाबा,
गुणगान करू तेरा,
बिन बोले कर डाला,
हर काम प्रभु मेरा,
मरुधर में जलधारा,
तू बन कर आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।
मुश्किल की घड़ियो में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।
हालात बुरे लेकर,
तेरी चौखट पर आया,
जब लौट के देखा तो,
मेरा काम बना पाया,
मेरा चेहरा पढ़ करके,
मेरा काम बनाया हैं,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।
मुश्किल की घड़ियो में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।
जरिया तू बनता है,
तुझे देते ना देखा,
भगतों की बदल दी है,
तूने किस्मत की रेखा,
मैं जान गया हूँ ये,
तेरा किया कराया हैं,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।
मुश्किल की घड़ियो में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।
मुश्किल की घड़ियों में,
कोई काम न आया है,
तेरा नाम लिया दिल से,
तू दौड़ा आया है।।
– भजन गायक एवं प्रेषक –
दिनेश तुलस्यान (रसिया) बैंगलोर
9448060795