भजन

ना ही हैलो कहो ना ही हाय कहो लख्खा जी भजन लिरिक्स – Na Hi Hello Kaho Na Hi Hai Kaho Lakhkha Ji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में आधुनिक अभिवादन “हेलो” और “हाय” को छोड़कर पारंपरिक और धार्मिक अभिवादन “जय माता दी” को अपनाने का संदेश दिया गया है।
  • – माँ के नाम का जप करने को सच्ची कमाई और हर रोग की दवाई बताया गया है।
  • – सरलता और पारंपरिक रीति-रिवाजों को न भूलने और उन्हें अपनाने की प्रेरणा दी गई है।
  • – हर दिन सुबह और रात को “जय माता दी” कहने की आदत डालने का सुझाव दिया गया है।
  • – भाई-बहन के बीच प्रेम और सम्मान बनाए रखने के लिए पारंपरिक अभिवादन को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

Thumbnail for na-hi-hello-kaho-na-hi-hi-kaho-lyrics

ना ही हैलो कहो,
ना ही हाय कहो,
मिलो किसी से,
जय माता दी,
बहना भाई कहो,
ना ही हैलो कहो,
ना ही हाय कहो।।

तर्ज – ना मुँह छुपा के जिओ।



हर एक काम बने,

माँ का नाम जपने से,
ये झूठे जग में,
ये झूठे जग में,
इसी को खरी कमाई कहो,
ना ही हैलो कहो,
ना ही हाय कहो।।



जो जय कहेंगे,

मन वाणी हो पावन उनकी,
भला है सबका,
भला है सबका,
ये सबसे बड़ी भलाई कहो,
ना ही हेलो कहो,
ना ही हाय कहो।।



जय जय माता दी,

कहने की आदत डालो,
कहीं भी जाओ,
कहीं भी जाओ,
भले लेनी हो विदाई कहो,
ना ही हेलो कहो,
ना ही हाय कहो।।



नाम मेरी माँ का,

सच्चा जपो सदा हरदम,
हर एक रोग की,
हर एक रोग की,
बस ये ही है दवाई कहो,
ना ही हेलो कहो,
ना ही हाय कहो।।



सुबह जय माता दी,

कहके ही खुले आँखे,
रात सोते हुए,
रात सोते हुए,
जो नींद आई कहो,
ना ही हेलो कहो,
ना ही हाय कहो।।

यह भी जानें:  अब तो भव से नाव हमारी पार करो मेरे श्याम भजन लिरिक्स - Ab To Bhav Se Naav Hamari Paar Karo Mere Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


‘सरल’ ना भूलो ना छोड़ो,

रीती रिवाज अपने,
चलन में लाए हो,
चलन में लाए हो,
क्यों ये रीत ये पराई कहो,
ना ही हेलो कहो,
ना ही हाय कहो।।



ना ही हैलो कहो,

ना ही हाय कहो,
मिलो किसी से,
जय माता दी,
बहना भाई कहो,
ना ही हैलो कहो,
ना ही हाय कहो।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like