भजन

ना पुष्पों के हार ना सोने के दरबार भजन लिरिक्स – Na Pushpon Ke Haar Na Sone Ke Darbaar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – श्याम (भगवान कृष्ण) को भौतिक वस्तुओं जैसे पुष्पों के हार, सोने के दरबार या चाँदी के श्रृंगार की नहीं, बल्कि सच्चे प्रेम की भूख होती है।
  • – प्रेम और सादगी से भरा मन, बिना अहंकार के सरल व्यवहार को श्याम सबसे अधिक महत्व देते हैं।
  • – वाणी को पुष्प बनाकर और प्रेम से भरे हृदय के साथ भक्ति करने से श्याम प्रसन्न होते हैं।
  • – भौतिक वैभव छोड़कर सच्चे प्रेम और भक्ति की ओर लौटने पर ही श्याम का सच्चा प्रेम प्राप्त होता है।
  • – श्याम दीनों और सच्चे भक्तों से प्रेम करते हैं, जो छल और कपट से दूर रहते हैं।
  • – गीत में भक्ति, प्रेम और सादगी का संदेश दिया गया है, जो श्याम के प्रति सच्ची भक्ति का मार्ग दर्शाता है।

Thumbnail for na-pushpo-ke-haar-lyrics-in-hindi

ना पुष्पों के हार,
ना सोने के दरबार,
ना चाँदी के श्रृंगार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
मन में साँचा प्यार,
और सीधा सा व्यवहार,
ना अहम का कोई विचार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है।।

तर्ज – ना कजरे की धार।



जो पुष्प ना पास तुम्हारे,

वाणी को पुष्प बनालो,
पुष्पो के हार बनाकर,
चरणों में इनके चढ़ा दो,
खुश होकर मेरे बाबा,
कर लेंगे इसे स्वीकार।

ना पुष्पो के हार,
ना सोने के दरबार,
ना चाँदी के श्रृंगार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है।।



जब श्याम कृपा हो जाती,

मिट्टी सोना बन जाती,
सोने में श्याम ना मिलते,
ये मीरा हस हस गाती,
महलो को उसने छोड़ा,
तब पाया श्याम का प्यार।

यह भी जानें:  देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े हिंदी भजन लिरिक्स - Dekha Lakhan Ka Haal To Shri Ram Ro Pade Hindi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

ना पुष्पो के हार,
ना सोने के दरबार,
ना चाँदी के श्रृंगार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है।।



सांवरिया उस घर मिलते,

जहा पुष्प प्रेम के खिलते,
दीनो के वेश में बाबा,
भक्तो से मिलने निकलते,
बाबा को वो ही पाए,
दीनो से करे जो प्यार।

ना पुष्पो के हार,
ना सोने के दरबार,
ना चाँदी के श्रृंगार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है।।



जो छल लेकर यहाँ आता,

वो खुद ही छला है जाता,
तेरी लीला अजब निराली,
तेरा भक्त ‘कुमार’ है गाता,
मेरे बाबा माफ़ करना,
बस देखो मेरा प्यार।

ना पुष्पो के हार,
ना सोने के दरबार,
ना चाँदी के श्रृंगार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है।।



ना पुष्पों के हार,

ना सोने के दरबार,
ना चाँदी के श्रृंगार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
मन में साँचा प्यार,
और सीधा सा व्यवहार,
ना अहम का कोई विचार,
श्याम तो प्रेम के भूखे है,
श्याम तो प्रेम के भूखे है।।

Singer : Sanjay Pareek Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like