भजन

ना डर कोई बात का मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का – Na Dar Koi Baat Ka Mere Sir Par Haath Guruji Ka – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गुरुजी के आशीर्वाद और संरक्षण से जीवन में कोई डर नहीं रहता।
  • – सतगुरु के चरणों में अनुभव और विचार से मन को शांति मिलती है।
  • – सतगुरु परोपकारी होते हैं जो मुक्ति का मार्ग खोलते हैं और शीतल शब्दों से प्रेम और निर्मलता प्रदान करते हैं।
  • – सतगुरु से मिलने पर ज्ञान, वेद, और हरि मिलन का मार्ग प्राप्त होता है।
  • – प्रभुनाथ गुरु पूर्ण रूप से मिलकर जीवन को सही दिशा देते हैं और संत जनों का मार्गदर्शन करते हैं।
  • – गुरुजी के प्रकाश से हृदय में उजाला होता है और जीवन में भय का अंत होता है।

Thumbnail for naa-dar-koi-baat-ka-mere-sir-par-hath-guru-ji-ka-lyrics

ना डर कोई बात का,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



सतगुरु जी रे चरणों में,

अनुभव किया विचारा रे,
हरदम हर गट में दरसे,
नहीं लागे जमरा लिंगरा रे,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



परोपकारी सतगुरु दाता,

खुले मुक्ति रा द्वारा,
शीतल शब्द तन जारा,
निर्मल प्रसीया प्रीतम प्यारा,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



सतगुरु मिले तो सब विधि पावे,

ज्ञान वेद अधिकार,
हरि मिलन री राय बतावे,
सदगुरुदेव दीदार,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



प्रभुनाथ गुरु पूरा मिलिया,

शब्द दिया तत सारा,
नैन नाथ गुरु जी की महिमा,
संत जन लीजो सुधारा,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।

यह भी जानें:  भव सागर का किनारा है साई बाबा भजन - Bhav Sagar Ka Kinara Hai Sai Baba Bhajan - Hinduism FAQ


ना डर कोई बात का,

मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।

– गायक एवं प्रेषक –
Kundan kumar


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like