भजन

नखरारौ सांवरियो तुझे तेरे दास बुलाते है भजन लिरिक्स – Nakhrarau Sanwario Tujhe Tere Das Bulate Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन “नखरारौ सांवरियो” प्रभु से भक्ति और दर्शन की तीव्र इच्छा व्यक्त करता है।
  • – भजन में भक्तों की पीड़ा, उनकी परीक्षा और प्रभु से दया की प्रार्थना की गई है।
  • – प्रभु को दयालु और संकट मोचन बताया गया है, जो पल भर में बिगड़ी हुई बातें सुधार सकते हैं।
  • – भजन में प्रभु के सुंदर मुखड़े का वर्णन है और उनसे नजर हटाने की विनती की गई है।
  • – यह भजन विनोद कुमार जी द्वारा भजन डायरी ऐप से जोड़ा गया है और भक्तों को भी अपना भजन साझा करने के लिए प्रेरित करता है।

नखरारौ सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है,
नैनों के भरे प्याले,
प्रभु दर्शन को तरसते है,
नखरारौ सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।

तर्ज – आ लौट के आजा मेरे मीत।



तुम हो दयालु मालिक हमारे,

भगतों की तुम कब सुनोगे,
बुझने लगी है नैनों की ज्योति,
कब तक उजाले करोगे, ‌
बिगड़ी हुई बातों को,
प्रभु पल भर में बनाते हो,
नखरारो सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।



कब तक रहोगे अन्जान हमसे,

कितनी परिक्षा तुम लोगे,
चलने लगी है दिल पे कटारी,
भगतों की तुम कब सुनोगे,
अपने भगतो की प्रीत की रीत,
प्रभु आकर के निभा जाओ,
नखरारो सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।



चन्दा से सुंदर मुखड़ा तुम्हारा,

लागे ना तोहे नजरिया,
आजा मुरारी नजर उतारू,
ले ले के तौरी नजरिया,
इक बार तो आ जाओ,
काहै मन को दुखाते हो,
नखरारो सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।



नखरारौ सांवरियो,

तुझे तेरे दास बुलाते है,
नैनों के भरे प्याले,
प्रभु दर्शन को तरसते है,
नखरारौ सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।

यह भी जानें:  म्हाने बेगा सा बुला लो बाबा रहयो नहीं जाय - Mhaane Bega Sa Bula Lo Baba Rahyo Nahi Jaay - Hinduism FAQ


यह भजन विनोद कुमार जी

9212067422 द्वारा भजन डायरी,
ऍप से जोड़ा गया। आप भी अपना भजन,
पूरा लिखकर यहाँ जोड़ सकते है।


Video Not Available.

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like