भजन

नाकोड़ा के भैरव देव जी मैं आया तेरे पास – Nakoda Ke Bhairav Dev Ji Main Aaya Tere Paas – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन नाकोड़ा के भैरव देव जी की स्तुति में लिखा गया है, जिसमें भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए उनकी शरण में आता है।
  • – भजन में भैरव देव की महिमा का वर्णन है, जो भक्तों के सारे काम सफल करते हैं और उनका आशीर्वाद देते हैं।
  • – भक्त भैरव देव को अपना दादा और संरक्षक मानते हैं, जो हमेशा उनके साथ रहते हैं और प्रेम बरसाते हैं।
  • – भजन में सच्चाई और भक्ति की भावना प्रबल है, जिसमें झूठे संसार की माया को त्यागकर भैरव देव के दरबार में शरण लेने की बात कही गई है।
  • – गायक कैलाश राठौर और रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’ ने इस भजन को प्रस्तुत किया है, जो नागदा जक्शन, मध्यप्रदेश से संबंधित है।

Thumbnail for nakoda-ke-bhairav-dev-ji-main-aaya-tere-paas-lyrics

नाकोड़ा के भैरव देव जी,
मैं आया तेरे पास,
मन की मुरादे होगी पूरी,
है पक्का विश्वास है,
साँचा तेरा दरबार,
अर्जी सुनलो ओ सरकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

तर्ज – कोई कहे तू काशी में।



झूठे जग की झूठी माया,

छोड़ तेरी चौखट पे आया,
पुण्य प्रबल है मेरे दादा,
आज तुम्हारा दर्शन पाया,
जब हुआ मुझे तेरा दीदार,
स्वप्न्न हुआ मेरा साकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।



जिसने लिया है तेरा नाम,

उनके बन गये सारे काम,
बनके पुजारी तेरे दादा,
नाम रटे वो आठो याम,
लुटा रहा बनके दातार,
भक्तो के भरता भंडार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

यह भी जानें:  छठ पूजा: पहिले पहिल, छठी मईया व्रत तोहार: Chhath Puja: Pahile Pahil Chhathi Maiya (Lyrics, Meaning, Hindi, English, PDF)


अपना बालक जानके दादा,

दो मुझको ऐसी सोगात,
साया बनके साथ रहे तू,
कभी न छुटे मेरा साथ,
‘दिलबर’ छोटी दरकार,
कैलाश की सुन ले सरकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।



नाकोड़ा के भैरव देव जी,

मैं आया तेरे पास,
मन की मुरादे होगी पूरी,
है पक्का विश्वास है,
साँचा तेरा दरबार,
अर्जी सुनलो ओ सरकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

गायक – कैलाश राठौर।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like