भजन

नंद जी के आँगन में बज रही आज बधाई भजन लिरिक्स – Nand Ji Ke Aangan Mein Baj Rahi Aaj Badhai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन नंद जी और यशोदा के आंगन में भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी और बधाई का वर्णन करता है।
  • – भजन में कृष्ण के जन्म को एक चमत्कार बताया गया है, जिससे नंद बाबा की दाढ़ी काली हो गई और सब लोग आनंदित हो उठे।
  • – नंद और यशोदा के घर में उत्सव और नृत्य का माहौल है, जहां सभी गोप और ग्वाल मिलकर खुशी मना रहे हैं।
  • – भजन में भगवान कृष्ण के दीर्घायु और उनके प्रति आशीर्वाद की कामना की गई है, ताकि वे सदैव ब्रज के रक्षक बने रहें।
  • – यह भजन कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर गाया जाता है और इसमें भक्तिमय भावनाओं का संचार होता है।

Thumbnail for nand-ji-ke-angna-mein-baj-rahi-aaj-badhai-lyrics

नंद जी के आँगन में,
बज रही आज बधाई,
यशोदा के आंगण में,
बज रही आज बधाई।।



चमत्कार सा हुआ है लोगो,

हो गाई बात निराली,
और रात रात मे नंद बाबा की,
दाढी हो गई काली।

नंद जी के आंगण में,
बज रही आज बधाई,
यशोदा के आंगण में,
बज रही आज बधाई।।



ना जाने किस ऋषी मुनी ने,

धागा आन लपेटा,
नंद भवन अनहोनी हो गई,
बेटी हो गया बेटा।

नंद जी के आंगण में,
बज रही आज बधाई,
यशोदा के आंगण में,
बज रही आज बधाई।।



साठ साल के बुढें देखो,

हो गये आज जवान,
नाचे कुदे धूम मचाये,
गाये मिठी तान।

नंद जी के आंगण में,
बज रही आज बधाई,
यशोदा के आंगण में,
बज रही आज बधाई।।



मात यशोदा सब गोपीन को,

नये नये वस्त्र लुटावे,
गोप ग्वाल सब हिलमिल करके,
वाको नाच नचावे।

यह भी जानें:  मेरे श्याम तुझको नमस्कार है भजन लिरिक्स - Mere Shyam Tujhko Namaskar Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

नंद जी के आंगण में,
बज रही आज बधाई,
यशोदा के आंगण में,
बज रही आज बधाई।।



जुग जुग जीवे लाल तुम्हारो,

यह आशिष हमारी,
ऐसे देहि सब ही मिल,
कामे ब्रज बनवारी।

नंद जी के आंगण में,
बज रही आज बधाई,
यशोदा के आंगण में,
बज रही आज बधाई।।



नंद जी के आँगन में,

बज रही आज बधाई,
यशोदा के आंगण में,
बज रही आज बधाई।।

Singer – Shri Krishna Chandra Thakurji

– भजन प्रेषक –
Dnyaneshwar maharaj ghule
Ph. 7020366849


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like