भजन

नाता तुम श्याम से जोड़ो श्याम भजन लिरिक्स – Naata Tum Shyaam Se Jodo Shyaam Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – श्याम से नाता जोड़ने से जीवन की सभी मुश्किलें और चिंताएं दूर हो जाती हैं।
  • – श्याम की महिमा अपार है, जो लाखों की किस्मत बदल सकता है।
  • – श्याम के प्रेम और आशीर्वाद से जीवन सुखमय और सफल बनता है।
  • – श्याम पर भरोसा करके जीवन की नैया को सही दिशा दी जा सकती है।
  • – श्याम की भक्ति से हर लाचारी मिटती है और बिगड़ी हुई स्थिति सुधरती है।

Thumbnail for nata-tum-shyam-se-jodo-lyrics

नाता तुम श्याम से जोड़ो,

श्लोक – खाटू जाकर देख ले,
झुकती दर पे दुनिया सारी,
बिगड़ी हुई वहां बनती,
मिटती है हर लाचारी।

नाता तुम श्याम से जोड़ो,
मुश्किलों को पल में हर लेगा,
चिंता तुम श्याम प्यार छोड़ो,
जिंदगी को सुखमय कर देगा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।



सोच रहा क्या ओ दीवाने,

श्याम की महिमा को,
तू क्या जाने,
लाखो की किस्मत को,
सेठ श्याम ने बदला,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।



श्याम रिझाले ओ मतवाले,

जीवन अपना तू सफल बनाले,
लाखों की बगिया को,
सेठ श्याम ने सिचा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।



श्याम हवाले कर दे नैया,

‘हर्ष’ बनेगा तेरा खिवैया,
लाखो की कश्ती को,
सेठ श्याम ने तारा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।



नाता तुम श्याम से जोड़ो,

मुश्किलों को पल में हर लेगा,
चिंता तुम श्याम प्यार छोड़ो,
जिंदगी को सुखमय कर देगा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।

Singer : Sanjay Mittal Ji


यह भी जानें:  सावरा मारे घरा भी आजे रे राधा रुकमण लेन सावरा - Saavara Maare Ghara Bhi Aaje Re Radha Rukman Len Saavara - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like