भजन

नवरात्रि भजन: बारिशों की छम छम में – Navrate Bhajan: Barisho Ki Cham Cham Mein – Bhajan: Navratri Bhajan: Barishon Ki Cham Cham Mein – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत बारिश की छम छम की आवाज़ के बीच माँ अम्बे के दर पर भक्तों के आने और उनकी भक्ति को दर्शाता है।
  • – भक्त विभिन्न परिस्थितियों से आए हैं, जैसे बूढ़ी माँ, बच्चे, तनहा व्यक्ति और पूरा परिवार, सभी माँ से आशीर्वाद की उम्मीद लेकर।
  • – बारिश को अमृत समान बताया गया है जो पापों को धोकर इंसान को शुद्ध करता है।
  • – दुःख और तकलीफों के बाद ही सुख और भक्ति का सार प्राप्त होता है, जो माँ अम्बे के दर पर आकर मिलता है।
  • – गीत में माँ से मेहरबानी और आशीर्वाद की प्रार्थना की गई है ताकि सभी की झोलियाँ भर जाएं।
  • – भक्ति और श्रद्धा के माध्यम से जीवन में सुख, शांति और प्रेम की प्राप्ति की कामना व्यक्त की गई है।

Thumbnail for navratri-bhajan-barishon-ki-chham-chham-mein-lyrics

भजन के बोल

बारिशों की छम छम में
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ।
बिजली कड़क रही है,
हम थम के आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥
कोई बूढी माँ के संग आया,
कोई तनहा हुआ तैयार ।
कोई आया भक्तो की टोली में,
कोई पूरा परिवार ।
सबकी आँखे देख रही,
कब पहुंचे तेरे द्वार ।
छोटे छोटे बच्चो को,
संग लेकर आए है ॥
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥
काली घनघोर घटाओ से,
जम जम कर बरसे पानी ।
आगे बढ़ते ही जाना है,
भक्तो ने यही है ठानी ।
सबकी आस यही है,
के मिल जाए तेरा प्यार ।
भीगी भीगी पलकों पर,
सपने सजाए है ॥
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥
तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे,
रहते है लगे मेले ।
मीठा फल वो ही पाते है,
जो तकलीफे झेले ।
दुःख पाकर ही सुख मिलता है,
भक्ति का ये सार ।
मैया तेरे दरश के,
दिवाने आए है ॥
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥
रिम झिम ये बरस रहा पानी,
अमृत के लगे समान ।
इस अमृत में भीगे पापी,
तो बन जाए इंसान ।
कर दे मैया रानी कर दे,
हमपे भी उपकार ।
हमने भी जयकारे,
जम जम के लगाए है ॥
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥

यह भी जानें:  हे बांके बिहारी लाल म्हने थारी याद सतावे है भजन लिरिक्स - He Banke Bihari Lal Mhane Thari Yaad Satave Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like