भजन

नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते भजन लिरिक्स – Nazar Mein Rahte Ho Magar Tum Nazar Nahi Aate Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में प्रेमी अपने प्रिय को नज़र तो महसूस करता है, लेकिन वह सामने नहीं आता।
  • – दिल बार-बार श्याम (प्रेमी) को बुलाता है, पर वह नहीं आता।
  • – सांसें और नैना (आंखें) प्रेमी की तलाश में हैं, पर वह दूर ही रहता है।
  • – प्रेमी के पास होने का आभास होता है, पर वह सहारा देने या प्यार जताने में कंजूसी करता है।
  • – प्रेमी की अनुपस्थिति से दिल उदास है और बार-बार उसकी खबर लेने की इच्छा जताई गई है।
  • – गीत में प्रेम की तड़प और इंतजार की भावनाएं प्रमुख रूप से व्यक्त की गई हैं।

Thumbnail for nazar-me-rehte-ho-magar-tum-nazar-nahi-aate-lyrics

नज़र में रहते हो,
मगर तुम नज़र नही आते,
ये दिल बुलाए श्याम तुम्हे,
पर तुम नही आते,
नज़र में रहते हों,
मगर तुम नज़र नही आते।।



सांसो की हर डोर पुकारे साँवरिया,

नैना तुझको ही ढूँढे है साँवरिया,
तू जो नैनो में आ जाए मेरे,
नैनो को बंद करलू साँवरिया,
इधर नही आते सांवरे,
इधर नही आते सांवरे,
ये दिल बुलाए श्याम तुम्हे,
पर तुम नही आते,
नज़र में रहते हों,
मगर तुम नज़र नही आते।।



होता है आभास तुम्हारा साँवरिया,

लगता है तू पास खड़ा है साँवरिया,
गिरने के पहले ही संभालोगे,
हमको यकीन है ये साँवरिया,
मेहर नही करते क्यूँ तुम,
मेहर नही करते,
ये दिल बुलाए श्याम तुम्हे,
पर तुम नही आते,
नज़र में रहते हों,
मगर तुम नज़र नही आते।।



रीवा तेरा नाम जपे है साँवरिया,

हरपल तेरी राह तके है साँवरिया,
तेरे आने की आस लिए दिल में,
तक तक नैना थके है साँवरिया,
खबर नही लेते हमारी,
खबर नही लेते,
ये दिल बुलाए श्याम तुम्हे,
पर तुम नही आते,
नज़र में रहते हों,
मगर तुम नज़र नही आते।।

यह भी जानें:  ​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता भजन लिरिक्स - Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


नज़र में रहते हो,

मगर तुम नज़र नही आते,
ये दिल बुलाए श्याम तुम्हे,
पर तुम नही आते,
नज़र में रहते हों,
मगर तुम नज़र नही आते।।

Singer : Kamlesh Deepak Drolia


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like