भजन

निशदिन तेरी पावन ज्योत जगाऊँ मैं भजन लिरिक्स – Nishdin Teri Pavan Jyot Jagaaun Main Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ जगदम्बे के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम को व्यक्त करता है, जिसमें निरंतर उनकी पूजा और स्मरण की बात कही गई है।
  • – भक्त अपने तन-मन को माँ के रंग में रंगकर, उनकी कृपा और आशीर्वाद पाने की प्रार्थना करता है।
  • – गीत में माँ से जीवन की नैया सौंपने और उनके चरणों की दासी बनने की विनती की गई है।
  • – माँ से अपने बच्चों पर दया और करुणा बरसाने, तथा भक्तों की खाली झोली को भरने की प्रार्थना की गई है।
  • – हर पल माँ के नाम की महिमा गाने और उनके दर्शन की तीव्र इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – यह भजन श्रद्धालुओं को माँ जगदम्बे के प्रति समर्पण और विश्वास की भावना से ओत-प्रोत करता है।

Thumbnail for nishdin-teri-pawan-jyot-jagaun-main-lyrics

निशदिन तेरी पावन,
ज्योत जगाऊँ मैं,
मुझको ना बिसराना,,
हे जगदम्बे माँ।।

तर्ज – पहली पहली बार मोहब्बत।



श्लोक – तेरे दर्शन की आस है मन में,

मेने तुझसे लगन लगाई है,
तूने दुनिया को बुलाया दर पे,
माँ मेरी याद क्यों ना आई है।

निशदिन तेरी पावन,
ज्योत जगाऊँ मैं,
मुझको ना बिसराना,,
हे जगदम्बे माँ,
हर पल तेरे नाम की,
महिमा गाउँ मै,
मेरे घर भी आना,
जगदम्बे माँ,
निशदिन तेरी पावन,
ज्योत जगाऊँ मैं,
मुझको ना बिसराना,
हे जगदम्बे माँ।।



स्वासो की लय पे फेरूं मैं,

तेरे नाम की माला,
मैने अपना तन मन माँ,
तेरे रंग में रंग डाला,
तोड़ी प्रीत जहां से मैया,
तुझसे लगन लगा ली,
नयनो में दाती तेरी,
पावन तस्वीर बसा ली,
ध्यानु जैसी भक्ति का,
वर पाऊँ मैं,
ध्यानु जैसी भक्ति का,
वर पाऊँ मैं,
इतना करम कमाना है,
अम्बे माँ,
निशदिन तेरी पावन,
ज्योत जगाऊँ मैं,
मुझको ना बिसराना,
हे जगदम्बे माँ।।

यह भी जानें:  श्याम सलोना रूप है तेरा घुंघराले है बाल भजन लिरिक्स - Shyam Salona Roop Hai Tera Ghunghrale Hai Baal Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


बन गई मैं तेरे,

नाम की जोगन,
माँ मुझको अपना ले,
मेने अपनी जीवन नैया,
कर दी तेरे हवाले,
अपने बच्चो के सर पर,
माँ हाथ दया का धर दो,
भक्तो की खाली झोली,
अपनी करुणा से भर दो,
हम सब तेरे बालक है,
और तू हम सब की माता,
युगों युगों से है अम्बे माँ,
ये पावन नाता,
अपने आँचल की छैया में,
मैया हमें बिठा लो,
मैया अपने श्री चरणों की,
दासी मुझे बना लो,
लो अब मेरी खबर माँ,
दर्शन दो अम्बे माँ,
अब ना करो माँ देरी,
सुन लो पुकार मेरी,
आजा मैया कबसे तुझे,
बुलाऊँ मैं,
विनती ना ठुकराना,
हे जगदम्बे माँ,
हर पल तेरे नाम की,
महिमा गाउँ मै,
मेरे घर भी आना,
जगदम्बे माँ।।



निशदिन तेरी पावन,

ज्योत जगाऊँ मैं,
मुझको ना बिसराना है,
जगदम्बे माँ,
हर पल तेरे नाम की,
महिमा गाउँ मै,
मेरे घर भी आना,
जगदम्बे माँ,
निशदिन तेरी पावन,
ज्योत जगाऊँ मैं,
मुझको ना बिसराना,
हे जगदम्बे माँ।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like