भजन

ओ कान्हा रे आजा रे कृष्ण भजन लिरिक्स – O Kanha Re Aaja Re Krishna Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान कृष्ण (कान्हा) की आराधना और उनके प्रति प्रेम और भक्ति को दर्शाता है।
  • – गीत में कृष्ण की अनुपस्थिति में व्याकुल और बेचैन मन की व्यथा व्यक्त की गई है।
  • – श्याम (कृष्ण) के बिना जीवन सूना और अधूरा बताया गया है, जिससे दिल को चैन नहीं मिलता।
  • – गीत में कृष्ण से माफी मांगने और उनके पुनः आगमन की प्रार्थना की गई है।
  • – भावनात्मक और भक्तिपूर्ण भाषा में कृष्ण के नाम की पुकार और उनकी मुरली की मधुरता का उल्लेख है।
  • – यह गीत प्रेम, विरह और भक्ति की भावनाओं को सुंदरता से प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for o-kanha-re-aaja-re-lyrics

ओ कान्हा रे आजा रे,
तर्ज – ओ यारा वे ओ यारा वे।
श्लोक – श्याम है मेरी आत्मा,
श्याम है दिल के चैन,
श्याम नहीं जिनमे बसे,
सूने है वो नैन।

ओ कान्हा रे आजा रे,
ओ कान्हा रे आजा रे,
नाम तेरा पुकारूँ,
दिल को कैसे सम्भालूं,
ढूंढ़ती व्याकुल अँखियाँ,
ढूंढ़ती व्याकुल अँखियाँ,
राह तेरी निहारूँ,
ओ काँन्हा रे आजा रे,
ओ कान्हा रे आजा रे।।



आग बनी सावन की वर्षा,

फुल बने अंगारे,
छोड़ गया निर्मोही मुझको,
जियूँ मैं किसके सहारे,
गम की दे दी निशानी,
प्रीत मेरी ना जानी,
तेरे बिन ओ कन्हैया,
तेरे बिन ओ कन्हैया,
ख़तम मेरी कहानी,
ओ काँन्हा रे आजा रे,
ओ कान्हा रे आजा रे।।



तारे गिन गिन के सांवरिया,

कब तक रात बिताऊं,
ओ मेरे दिल के चैन तेरे बिन,
चैन कहाँ से पाऊँ,
मुरली अब की बजा जा,
प्यारे एक बार आजा,
उजड़ी मेरे दिल की दुनिया,
उजड़ी मेरे दिल की दुनिया,
इसे फिर से बसा जा,
ओ काँन्हा रे आजा रे,
ओ कान्हा रे आजा रे।।

यह भी जानें:  कैया रिझे श्याम रिझाणों कोणी जानू मैं भजन लिरिक्स - Kaiya Rijhe Shyam Rijhano Koni Janu Main Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ऐसी खता हुई क्या मुझसे,

बन गया तू निर्मोही,
सजा मिली किस बात की फिर ये,
सोच के आँखे रोइ,
मेरे ब्रजराज प्यारे,
छुपा तू जा कहाँ रे,
अगर कोई मुझसे हो गई,
अगर कोई मुझसे हो गई,
खता कर दे क्षमा रे,
ओ काँन्हा रे आजा रे,
ओ कान्हा रे आजा रे।।



ओ काँन्हा रे आजा रे,

ओ कान्हा रे आजा रे,
नाम तेरा पुकारूँ,
दिल को कैसे सम्भालूं,
ढूंढ़ती व्याकुल अँखियाँ,
ढूंढ़ती व्याकुल अँखियाँ,
राह तेरी निहारूँ,
ओ काँन्हा रे आजा रे,
ओ कान्हा रे आजा रे।।

Singer / Lyrics – Brajraj Thakurji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like