भजन

ओ माई दही सब छीना तेरे ललन ने दही सब छीना – O Mai Dahi Sab Chheena Tere Lalan Ne Dahi Sab Chheena – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन गोपियाँ माँ यशोदा से भगवान कृष्ण की शरारतों की शिकायत करता है, जिसमें वे दही छीनने की बात कहते हैं।
  • – गोपियाँ बताती हैं कि कृष्ण ग्वालों के साथ मिलकर छुप-छुपाकर उन्हें तंग करता है और उनकी मटकी फोड़ देता है।
  • – कृष्ण की शरारतों से गोपियाँ लज्जित और शर्मिंदा हो जाती हैं, पर वे फिर भी उसकी हरकतों से परेशान रहती हैं।
  • – जब गोपियाँ शोर मचाती हैं, तब कृष्ण भाग जाता है, जिससे उसकी शरारतें और भी मजेदार बन जाती हैं।
  • – यह भजन कृष्ण की बाल लीलाओं और उनकी मासूम शरारतों को भावपूर्ण और हर्षोल्लासपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करता है।

ओ माई दही सब छीना,
तेरे ललन ने,
दही सब छीना,
मेरी पकड़ी कलाई,
न माना हरजाई,
मुझे धक्का इसने दीना,
दही सब छीना।।

(गोपियाँ माँ यशोदा से,
कान्हा की शिकायत करते हुए।)
तर्ज – बड़ा दुःख दिना तेरे लखन ने।



वो छुप करके, ग्वालो के सँग,

वो छुप करके, ग्वालो के सँग,
रोज ही करता, है मुझको तँग,
मैया दूँ मै दुहाई,
न माने कन्हाई,
मुझसे बरजोरी कीना,
दही सब छीना,
तेरे ललन ने,
दही सब छीना।।



मेरी सखियाँ, साथ है मेरे,

सामने इनके, लाल ने तेरे,
मेरी मटकी को फोड़ी,
मेरी चूड़ियाँ तोड़ी,
डरे लाज शरम से भीना,
दही सब छीना,
तेरे ललन ने,
दही सब छीना।।



मईया जब मै, शौर मचाई,

मईया जब मै, शौर मचाई,
तब भागा ये, कृष्ण कन्हाई,
मुझे होता पता यह बैठा यहाँ,
मै आती इधर से कभी ना,
दही सब छीना,
तेरे ललन ने,
दही सब छीना।।

यह भी जानें:  ​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता भजन लिरिक्स - Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ओ माई दही सब छीना,

तेरे ललन ने,
दही सब छीना,
मेरी पकड़ी कलाई,
न माना हरजाई,
मुझे धक्का इसने दीना,
दही सब छीना।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like