भजन

ओ मारुती ओ हनुमंता तेरा एक सहारा भजन लिरिक्स – O Maruti O Hanumanta Tera Ek Sahara Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत हनुमान जी की महिमा और उनकी शक्ति का वर्णन करता है, जो दुःख और कष्टों को दूर करने वाले हैं।
  • – हनुमान जी को पवन पुत्र, अंजनी के दुलारे और राम के आज्ञाकारी के रूप में पूजा जाता है।
  • – गीत में बताया गया है कि हनुमान जी ने सूरज को मुख में लेकर अंधकार को मिटाया था।
  • – हनुमान जी को अमर और अजर माना गया है, जिनकी आशीष माता सिया द्वारा प्राप्त हुई।
  • – संतों ने हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया है और उनसे शीघ्र सहायता की प्रार्थना की गई है।
  • – पूरे गीत में हनुमान जी से दुःखों को दूर करने और सहारा देने की विनती की गई है।

Thumbnail for o-maruti-o-hanumanta-lyrics

ओ मारुती ओ हनुमंता,
तेरा एक सहारा,
दूर करो दुःख सारा।।

तर्ज – मेरे नैना सावन भादो



बात पुरानी है,

एक कहानी है,
सूरज को तूने,
मुख में लिया था,
देवो ने की थी अर्जी,
चली थी तेरी मर्जी,
छोड़ दिया तूने,
रवि को मुख से,
मिटा दिया अंधियारी,
दूर करो दुःख सारा,
ओ मारुती ओ हनुमंता,
दूर करो दुःख सारा,
तेरा एक सहारा।।



पवन के प्यारे तुम,

अंजनी दुलारे तुम,
राम की आज्ञा,
पाकर तुमने,
सारा काम सवारा,
शंकर के अवतारा,
अमर अजर की,
आशीष पाई,
मात सिया के द्वारा,
दूर करो दुःख सारा,
ओ बालाजी ओ हनुमंता,
दूर करो दुःख सारा,
तेरा एक सहारा।।



महिमा तेरी ही बहुत है,

संतो ने गाई,
किसको बखाने,
किसको छोड़े,
समझ हमे नही आता,
ओ रे भाग्य विधाता,
देरी करो ना,
जल्दी से तुम,
देदो आके सहारा,
दूर करो दुःख सारा,
ओ बालाजी ओ हनुमंता,
दूर करो दुःख सारा,
तेरा एक सहारा।।

यह भी जानें:  सज धज कर बैठ्यो सांवरिया यूँ बैठ्यो बैठ्यो मुस्कावे - Saj Dhaj Kar Baithyo Sanwariya Yun Baithyo Baithyo Muskave - Hinduism FAQ


ओ मारुती ओ हनुमंता,

तेरा एक सहारा,
दूर करो दुःख सारा।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like