भजन

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय भजन लिरिक्स – Om Namah Shivay Bolo Om Namah Shivay Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान शिव की महिमा और उनके भक्तों की भक्ति को समर्पित है, जिसमें “ॐ नमः शिवाय” का जाप करने का महत्व बताया गया है।
  • – मल्लिकार्जुन और ज्योतिर्लिंग के संदर्भ में शिवजी की शरण और उनके दर्शन से भवसागर (जन्म-मरण के चक्र) से मुक्ति मिलने की बात कही गई है।
  • – पार्वती माता को मल्लिका कहा गया है और शिवजी के कार्तिकेय से रूठने के बाद उनके पर्वत शैल छोड़ने की कथा का उल्लेख है।
  • – भजन में शिवजी की महिमा का गुणगान करते हुए बताया गया है कि उनके दर्शन से भक्तों के मन की इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।
  • – तृष्णा जल से शिवजी के अभिषेक और चंद्रावत राजा द्वारा फूलों से शिवजी की पूजा करने का वर्णन है, जो उनकी दिव्यता को दर्शाता है।

Thumbnail for om-namah-shivay-bolo-om-namah-shivay-bhajan-lyrics

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,
ओ भक्ता रे,
मल्लिकार्जुन जो जाये भवसागर तर जाये,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।



पार्वती माता यहाँ मल्लिका कहावे,

शिव अर्जुन भोले नाम धरावे,
जब से तुम कार्तिकेय रूठ गए,
पर्वत शैल छोड़ कहाँ चले गए,
ओ बंधू रे,
शिवजी उनको यहाँ पे ढूंढने आये,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।



सारा जग तेरी शरण में आये,

ज्योतिर्लिंग को शीश नवावे,
मन की मुरादे शिव पूरी करे,
भक्त जनो की झोली भोले भरे,
ओ बंधू रे,
दर्शन से इनके सोया भाग जग जाए,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।



तृष्णा का पानी तेरे पाँव पखारे,

कल कल क्र तेरे गुणगान गाये,
मस्तक पर तृष्णा जल गिरता रहे,
तृष्णा माँ शिव का अभिषेक करे,
ओ बंधू रे,
चंद्रावत राजा तुमको फूलो से सजाये,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।

यह भी जानें:  रात कल सांवरे का ख्वाब आया भजन लिरिक्स - Raat Kal Saavre Ka Khwaab Aaya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,
ओ भक्ता रे,
मल्लिकार्जुन जो जाये भवसागर तर जाये,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like