भजन

छोड़ के जाऊँ जब मैं दुनिया सांवरे पलक निहारूं छवि तेरी – Chhod Ke Jaaun Jab Main Duniya Saavre Palak Nihaarun Chhavi Teri – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्याम बाबा (कृष्ण) के प्रति भक्ति और समर्पण की अभिव्यक्ति है, जिसमें जीवन के अंत में उनकी छवि को निहारने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – गीत में जीवन के अंतिम क्षणों में श्याम बाबा के चरणों में समर्पित होने और पापों से मुक्ति पाने की प्रार्थना की गई है।
  • – भक्ति भाव के साथ यह भी कहा गया है कि सांसें चलती रहें तब तक झूठी प्रीत और जीवन की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
  • – गीत में श्याम बाबा की मुरली की मधुरता और उनके प्रेम की मिठास का वर्णन है, जो भक्त के जीवन को सुखमय बनाती है।
  • – अंत में, भक्त ने श्याम बाबा से एक विनम्र अरदास की है कि जब वे इस दुनिया को छोड़ें, तो उनकी छवि उनके सामने बनी रहे और वे श्याम बाबा के चरणों की सेवा कर सकें।

Thumbnail for palak-niharu-chavi-teri-lyrics

मेरे श्याम बाबा,
मेरे श्याम बाबा सुनलो,
एक अरज ये मेरी,
छोड़ के जाऊँ जब मैं दुनिया सांवरे,
पलक निहारूं छवि तेरी,
श्याम बाबा, श्याम बाबा,
श्याम बाबा, श्याम बाबा।।

तर्ज – राम तेरी गंगा मैली।



अंतिम सांस हो जब सांवरिया,

मुख से श्याम ही निकले,
बुझ जाए दीपक जब जीवन का,
चरणों में तन पिघले,
मेरे पाप मिटा दो,
सारी बंदिशे हटा दो,
बाबा तेरा धाम पाउँ,
मेरी जिन्दगी घटा दो,
काट दो कन्हैया मेरी,
काट दो कन्हैया मेरी,
जनम जनम की फेरी,
छोड़ के जाऊं जब मैं दुनिया सांवरे,
पलक निहारूँ छवि तेरी,
श्याम बाबा, श्याम बाबा,
श्याम बाबा, श्याम बाबा।।



भूलें ना ये दुनिया तुझको,

तेरा दास कहाऊँ,
टूटे दम जब चरण कमल को,
तकिया श्याम बनाऊ,
फिर नींद ना आए,
कोई रोग ना सताए,
मैं ना तड़पूं कन्हैया,
जो तू गोद में उठाए,
मीठी मीठी बाजे,
मीठी मीठी बाजे,
श्याम मुरलिया तेरी,
छोड़ के जाऊं जब मैं दुनिया सांवरे,
पलक निहारूँ छवि तेरी,
श्याम बाबा, श्याम बाबा,
श्याम बाबा, श्याम बाबा।।

यह भी जानें:  चरणों से लिपट जाऊं धूल बन के चित्र विचित्र भजन लिरिक्स - Charanon Se Lipat Jaun Dhool Ban Ke Chitra Vichitra Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


जब तक चलती सांसे दुनिया,

झूठी प्रीत दिखाए,
तन से मन का,
साथ जो टूटे,
अपने करीब ना आए,
जब हो अपने पराए,
मेरी आँख भर आए,
बाबा दर्द जहाँ मिलता,
ऐसा प्रेम क्यों बनाए,
‘सोनी’ को देना बाबा,
चरणों की सेवा तेरी,
छोड़ के जाऊं जब मैं दुनिया सांवरे,
पलक निहारूँ छवि तेरी,
श्याम बाबा, श्याम बाबा,
श्याम बाबा, श्याम बाबा।।



मेरे श्याम बाबा,

मेरे श्याम बाबा सुनलो,
एक अरज ये मेरी,
छोड़ के जाऊँ जब मैं दुनिया सांवरे,
पलक निहारूं छवि तेरी,
श्याम बाबा, श्याम बाबा,
श्याम बाबा, श्याम बाबा।।

स्वर – श्याम सलोना (कोटा)


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like