भजन

पर्दा जरा हटा दे बाबा ओ खाटू वाले लिरिक्स – Parda Jara Hata De Baba O Khatu Wale Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बाबा खाटू वाले के प्रति भक्ति और श्रद्धा व्यक्त करता है।
  • – गीत में भक्त बाबा से पर्दा हटाकर दर्शन कराने की विनती करता है।
  • – दोहा में प्रेम और पर्दे के बीच के संबंध को दर्शाया गया है।
  • – भक्त बाबा की महिमा सुनकर उनके चरणों में बिठाए जाने की इच्छा प्रकट करता है।
  • – गीत में भक्त अपनी कश्ती बाबा के हवाले कर उनकी मर्जी पर पूरी तरह भरोसा जताता है।
  • – यह भजन आस्था और समर्पण की भावना से ओतप्रोत है, जिसे अखिलेश दाधीच ने गाया है।

Thumbnail for parda-jara-hata-de-baba-o-khatu-wale-lyrics

पर्दा जरा हटा दे,
बाबा ओ खाटू वाले।

दोहा – प्रीत जहाँ पर्दा नहीं,
पर्दा जहाँ नहीं प्रीत,
प्रीत और पर्दा दोनों करे,
बाबा ये तेरी कैसी रीत।



पर्दा जरा हटा दे,

बाबा ओ खाटू वाले,
दर्शन तेरे करा दे,
बाबा ओ खाटू वाले,
पर्दा ज़रा हटा दे,
बाबा ओ खाटू वाले।।

देखे – परदे में बैठे बैठे।



आया हूँ तेरे दर पे,

महिमा तुम्हारी सुनके,
मुझके गले लगा ले,
बाबा ओ खाटू वाले,
पर्दा ज़रा हटा दे,
बाबा ओ खाटू वाले।।



खाटू का है तू राजा,

ऊँची है शान तेरी,
चरणों में ही बिठा ले,
बाबा ओ खाटू वाले,
पर्दा ज़रा हटा दे,
बाबा ओ खाटू वाले।।



‘अखिलेश’ की ये अर्ज़ी,

आगे तुम्हारी मर्ज़ी,
मेरी कश्ती तेरे हवाले,
बाबा ओ खाटू वाले,
पर्दा ज़रा हटा दे,
बाबा ओ खाटू वाले।।



पर्दा ज़रा हटा दे,

बाबा ओ खाटू वाले,
दर्शन तेरे करा दे,
बाबा ओ खाटू वाले,
पर्दा ज़रा हटा दे,
बाबा ओ खाटू वाले।।

Singer – Akhilesh Dadhich

यह भी जानें:  आ दर्श दिखा दे बाबा श्याम तुझे तेरे लाल बुलाते है - Aa Darsh Dikha De Baba Shyam Tujhe Tere Laal Bulate Hai - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like