भजन

परदे में बैठे बैठे यूँ ना मुस्कुराइये भजन लिरिक्स – Parde Mein Baithe Baithe Yun Na Muskuraiye Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता प्रेम और चाहत की गहराई को दर्शाती है, जहाँ प्रेमी अपने प्रेमी की एक झलक पाने की इच्छा व्यक्त करता है।
  • – कवि परदे के पीछे छुपी हुई प्रियतम की मुस्कुराहट को देखकर अपनी बेचैनी और दीवानगी जाहिर करता है।
  • – प्रेमी चाहता है कि प्रियतम भी कुछ कदम बढ़ाकर अपने प्यार का इजहार करे और परदा हटाकर सामने आए।
  • – कविता में प्रेम की प्यास और इंतजार की भावना को खूबसूरती से व्यक्त किया गया है।
  • – अंत में, कवि अपने प्रेम को पूरी तरह समर्पित करता है और अपने दिल की आरजू पूरी करने की बात करता है।

Thumbnail for parde-me-bethe-bethe-yun-naa-muskuraaiye-lyrics

परदे में बैठे बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,

आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।



परदा तेरा हमे नही,
मंजूर सांवरे,

बैठा है छुप के दीवानो से,
क्यों दूर सांवरे,

मैं भी तो आया दो कदम,
ज़रा तुम भी बढ़ाइए,

आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।



हम चाहने वाले हैं तेरे,
हमे है तुमसे मोहब्बत,

कर दो करम ज़रा दिखा दो,
अब सांवरी सूरत,

प्यासी निगाहे दीद की,
जरा नजरे मिलाइए,

आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।



तेरी इक झलक को प्यारे,
मेरा अब दिल बेकरार है,

दीदार की तमन्ना मुझे अब,
तेरा इंतजार है,

रह रह के हमे इस तरह,
यूँ न सताइए,

आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।



तू ही जिंदगी है बंदगी,
तू ही आरजू हमारी,

अरमान मेरे दिल का करो,
पूरा बांके बिहारी 

‘चित्र विचत्र’ को अपने प्रेम का,
पागल बनाइये ,

आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।


परदे में बैठे बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,

आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।

यह भी जानें:  पँखिडा ओ पँखिडा गरबा हिन्दी लिरिक्स - Pankhida O Pankhida Garba Hindi Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like