भजन

पायो जी मैंने पायो श्री राधे नाम धन पायो भजन लिरिक्स – Payo Ji Maine Payo Shri Radhe Naam Dhan Payo Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – श्री राधे और गुरु के नाम का जाप करने से जीवन में सच्चा धन और सुख प्राप्त होता है।
  • – गुरु से ज्ञान और राधे से प्रेम की प्राप्ति होती है, जो दया और ममता के सागर हैं।
  • – जन्म-जन्मांतर से भटकते हुए व्यक्ति को गुरु सही मार्ग दिखाते हैं और राधे की शरण में शांति मिलती है।
  • – गुरु के मिलने से जीवन के कष्ट समाप्त होते हैं और हरि (भगवान) की प्राप्ति संभव होती है।
  • – श्री देवकीनंदन ठाकुर जी द्वारा गाया गया यह भजन आध्यात्मिक उन्नति और शांति का संदेश देता है।

Thumbnail for payo-ri-maine-payo-shri-radha-naam-dhan-lyrics

पायो जी मैंने पायो,
श्री राधे नाम धन पायो,
गायों जी मैने गायों,
श्री गुरु नाम जब गायों,
और ना अब कुछ चाहूं,
सब कुछ मैंने पायो,
सब कुछ मैंने पायो,
पायोजी मैंने पायो,
श्री राधे नाम धन पायो,
गायों जी मैंने गायों,
श्री गुरु नाम जब गायों,
श्री राधे नाम धन पायो।।



गुरु शरण में ज्ञान मिले,

राधे शरण में प्यार,
दोनों ही हे दया के सागर,
ममता के भंडार,
सच्चा धनवान तो है वो,
जिसने इनको ध्यायो,
जिसने इनको ध्यायो,
पायोजी मैंने पायो,
श्री राधे नाम धन पायो।।



जन्म जन्म से भटके हुए को,

गुरु दिखाते राह,
राधे की चौखट पर आकर,
मत कर तू परवाह,
सब कुछ उन्हें मिला है,
जिसने शीश झुकायो,
जिसने शीश झुकायो,
पायोजी मैंने पायो,
श्री राधे नाम धन पायो।।



गुरु मिलन से पहले,

मैंने लाखों कष्ट उठाए,
जीवन के अनमोल पल,
यूं ही व्यर्थ गवाए,
हरि मिलन होगा कैसे,
गुरु ने मोहे बतायो,
गुरु ने मोहे बतायो,
पायोजी मैंने पायो,
श्री राधे नाम धन पायो।।

यह भी जानें:  तू है मेरा मैं तेरा ही हूं सांवरे भजन लिरिक्स - Tu Hai Mera Main Tera Hi Hoon Sanware Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


पायो जी मैंने पायो,

श्री राधे नाम धन पायो,
गायों जी मैने गायों,
श्री गुरु नाम जब गायों,
और ना अब कुछ चाहूं,
सब कुछ मैंने पायो,
सब कुछ मैंने पायो,
पायोजी मैंने पायो,
श्री राधे नाम धन पायो,
गायों जी मैंने गायों,
श्री गुरु नाम जब गायों,
श्री राधे नाम धन पायो।।



गायक – श्री देवकीनंदन ठाकुर जी,

प्रेषक – शेखर चौधरी,
मो – 9074110618


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like