भजन

फूलो का तारो का सबका कहना है जैन भजन लिरिक्स – Phoolo Ka Taaro Ka Sabka Kehna Hai Jain Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत गुरु भक्ति और उनके प्रति समर्पण की महत्ता को दर्शाता है।
  • – गुरु को हजारों में एक विशेष स्थान दिया गया है, जिनकी भक्ति जीवन का उद्देश्य है।
  • – गुरु की भक्ति से व्यक्ति सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर आध्यात्मिक उन्नति करता है।
  • – सभी भक्त एक जैसे हैं, जैसे एक डाली के फूल, और गुरु के चरणों में जीवन बिताना चाहिए।
  • – गीत में गुरु की तुलना फूलों, तारों और जादू की मूरत से की गई है, जो उनकी पवित्रता और महत्ता को दर्शाता है।
  • – गुरु के प्रति प्रेम और श्रद्धा से जीवन में पुण्य और शांति प्राप्त होती है।

Thumbnail for phoolo-ka-taro-ka-sabka-kehna-hai-jain-bhajan-lyrics

फूलो का तारो का सबका कहना है,
एक हजारो मेंरे गुरुवर है,
सारी उमर गुरु की भक्ति करना है,
फूलो का तारो का सबका कहना हैं,
एक हजारो मेंरे गुरुवर है,
सारी उमर गुरु की भक्ति करना है,
फूलो का तारो का सबका कहना है।।

तर्ज – फूलो का तारो का सबका।



ये ना जाना दुनिया ने,

गुरु भक्ति में है प्यार,
जो भी करता गुरु भक्ति,
वो हो जाता भव से पार,
आ गुरु के पास आ,
कुछ पुण्य कमाना है,
एक हजारो मेंरे गुरुवर है,
सारी उमर गुरु की भक्ति करना है,
फूलो का तारो का सबका कहना है।।



भोली भाली समता की,

सूरत जैसा तू,
प्यारी प्यारी जादू की,
मूरत जैसा तू,
हम सभी भक्तो का,
यही तो कहना है,
एक हजारो मेंरे गुरुवर है,
सारी उमर गुरु की भक्ति करना है,
फूलो का तारो का सबका कहना है।।



देखो गुरूवर हम सब है,

एक डाली के फूल,
सब कुछ भूल जाना,
हमको ना जाना भूल,
उनके चरणों में जीवन बिताना है,
एक हजारो मेंरे गुरुवर है,
सारी उमर गुरु की भक्ति करना है,
फूलो का तारो का सबका कहना है।।

यह भी जानें:  छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल: Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal - Krishna Bhajan (Lyrics, Meaning, Hindi, English, PDF)


फूलो का तारो का सबका कहना है,

एक हजारो मेंरे गुरुवर है,
सारी उमर गुरु की भक्ति करना है,
फूलो का तारो का सबका कहना हैं,
एक हजारो मेंरे गुरुवर है,
सारी उमर गुरु की भक्ति करना है,
फूलो का तारो का सबका कहना है।।

Singer – Babita Jain Jhanjhari


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like