भजन

पित्रो की महिमा भारी पितृ आरती लिरिक्स – Pitro Ki Mahima Bhari Pitru Aarti Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत पितरों की महिमा और उनके प्रति श्रद्धा को समर्पित है, जो कुल के हितकारी माने जाते हैं।
  • – पितरों को घर का रक्षक और दाता-विधाता बताया गया है, जिनसे पुत्र-पौत्रों का जन्म-जन्म का नाता जुड़ा होता है।
  • – श्वेत वस्त्र और ध्वजा के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर, तर्पण और पूजा के माध्यम से उनकी सेवा की जाती है।
  • – दुख और संकट के समय पितरों को सहारा माना गया है, जिनका नाम लेने से सुख और मंगल की प्राप्ति होती है।
  • – गीत में पितरों से कृपा और मेहरबानी बनाए रखने की प्रार्थना की गई है ताकि कोई भी दुखी न रहे।
  • – गायक प्रिंस जैन द्वारा प्रस्तुत यह आरती पारंपरिक श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करती है।

Thumbnail for pitro-ki-mahima-bhari-pitra-aarti-lyrics

पित्रो की महिमा भारी,
कुल के जो है हितकारी,
हम सब उतारे थारी आरती,
ओ दादा मिलकर उतारे थारी आरती।।

तर्ज – अम्बे तू है जगदम्बे काली।



आप ही घर के रक्षक हो,

और आप ही दाता विधाता,
पुत्र और पौत्रों से आपका,
जन्म जन्म का नाता,
ज्योत जगाके तुम्हारी,
सेवा पुगाके सारी,
हम सब उतारे थारी आरती,
ओ दादा मिलकर उतारे थारी आरती।।



श्वेत वस्त्र और श्वेत ध्वजा,

तुमको दादा भाए,
श्रद्धा सुमन पूजन वंदन,
हम तर्पण करने आए,
कुल की करना रखवारी,
चरणों में अर्ज़ गुज़ारी,
हम सब उतारे थारी आरती,
ओ दादा मिलकर उतारे थारी आरती।।



जब जब दुख संकट आवे तो,

तुम ही बने सहाई,
दुःख विपदा में नाम आपका,
सदा रहे सुखदाई,
दर्शन थारे मंगलकारी,
जाउँ तुमपे बलिहारी,
हम सब उतारे थारी आरती,
ओ दादा मिलकर उतारे थारी आरती।।

यह भी जानें:  तेरे नाम की ओढ़ चुनरिया भजन लिरिक्स - Tere Naam Ki Odh Chunariya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


अपने कुल पर नज़र मेहर की,

सदा बनाए रखना,
‘प्रिंस जैन’ की विनती दादा,
कृपा बनाए रखना,
सुन लीजै अर्ज़ हमारी,
कोई ना रहे दुखारी,
हम सब उतारे थारी आरती,
ओ दादा मिलकर उतारे थारी आरती।।



पित्रो की महिमा भारी,

कुल के जो है हितकारी,
हम सब उतारे थारी आरती,
ओ दादा मिलकर उतारे थारी आरती।।

गायक / प्रेषक – प्रिंस जैन।
7840820050


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like