भजन

प्रभू नाम का मैं नशा चाहता हूँ भजन लिरिक्स – Prabhu Naam Ka Main Nasha Chahta Hoon Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन प्रभु के नाम के नशे और दया की विनती करता है।
  • – भजन में प्रभु के प्यार, शरण और करुणा की कामना व्यक्त की गई है।
  • – लेखक अपने अस्तित्व को मिटाकर प्रभु की मस्ती और रहमत में डूबना चाहता है।
  • – भजन में प्रभु के चरणों का दिवाना बनने और दुनिया से अलग होने की इच्छा जताई गई है।
  • – यह भजन विनम्रता और भक्ति भाव से भरा हुआ है, जिसमें दया और आशीर्वाद की प्रार्थना की गई है।
  • – भजन के लेखक शिवनारायण वर्मा हैं, और वीडियो अभी उपलब्ध नहीं है।

प्रभू नाम का मैं नशा चाहता हूँ,
विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ।।

तर्ज – तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ।



परभू नाम का जाम मुझे भी पिलादो,

जो देखा न कभी भी वो जलवा दिखादो,
लगी है तलव जो उसे तुम बुझादो,
लगी है तलव जो उसे तुम बुझादो,
शरण मे तुम्हारी जगह चाहता हूँ,
विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ,
प्रभू नाम का मै नशा चाहता हूँ,
विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ।।



मिट जाए हस्ती छा जाए मस्ती,

रहमत पे तेरी टिकी मेरी कश्ती,
बन्दो को अपने जो तुमने बक्शी,
बन्दो को अपने जो तुमने बक्शी,
वही तो निगाहे करम चाहता हूँ,
विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ,
प्रभू नाम का मै नशा चाहता हूँ,
विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ।।



चरणो का अपने दिवाना बनालो,

अपनी श़माँ का परवाना बनालो,
दुनिया से मुझको बैगाना बनादो,
दुनिया से मुझको बैगाना बनादो,
अपने आपको भूलना चाहता हूँ,
विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ,
प्रभू नाम का मै नशा चाहता हूँ,
विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ।।

यह भी जानें:  छोड़ के जाऊँ जब मैं दुनिया सांवरे पलक निहारूं छवि तेरी - Chhod Ke Jaaun Jab Main Duniya Saavre Palak Nihaarun Chhavi Teri - Hinduism FAQ


प्रभू नाम का मैं नशा चाहता हूँ,

विनय कर रहा हूँ दया चाहता हूँ।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923
/7987402880

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like