भजन

प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम संजू शर्मा भजन लिरिक्स – Prem Se Bhavo Se Kanhaiya Tol Denge Hum Sanju Sharma Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कवि कन्हैया (भगवान कृष्ण) के प्रति गहरे प्रेम और भक्ति की भावना व्यक्त करता है।
  • – अपने दिल और घर को प्रेम से सजाकर, कन्हैया का स्वागत करने की तैयारी करता है।
  • – कन्हैया के भजनों और कीर्तन में मिठास घोलने की इच्छा जताता है।
  • – कन्हैया की पावन छवि को देखकर और उनके चरणों से जुड़ने की लालसा व्यक्त करता है।
  • – कन्हैया से प्रेम और आशा की अपील करता है कि वे अपने प्रेम का तोहफा कभी न तोड़ें।
  • – पूरे गीत में प्रेम और भक्ति की भावना से कन्हैया को समर्पित होने का संदेश है।

Thumbnail for prem-se-bhavo-se-lyrics

प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,
तर्ज – अगर तुम मिल जाओ

प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।



बड़े ही चाव से हमने हमारा घर सजाया है,

तेरे आने की खुशियो में तेरा कीर्तन कराया है,
तेरे भजनो में मिश्री सी कन्हैया घोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।



तेरी प्यारी सी चितवन को कन्हैया हम भी देखेंगे,

तेरे इन पावन चरणों से लिपटकर हम भी देखेंगे,
छुपी है दिल में जो बाते वो तुझसे बोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।



तेरे इस हर्ष की आशा कन्हैया तोड़ ना देना,

बड़ी उम्मीद लाया हूँ यूँ वापस मोड़ ना देना,
तू आजा प्यार का तोहफा बड़ा अनमोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।



प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम,

तेरे स्वागत में दरवाजा ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।

यह भी जानें:  भक्तो की सुनो वो कितना सहेगा भजन लिरिक्स - Bhakto Ki Suno Wo Kitna Sahega Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like