- – यह गीत बाबा श्याम की भक्ति में लिखा गया है, जिसमें उनके प्रति गहरा प्रेम और श्रद्धा व्यक्त की गई है।
- – गीत में बाबा श्याम को माली, दाता और संकटों से रक्षक बताया गया है, जो भक्तों की हर विपदा में मदद करते हैं।
- – भक्त अपने जीवन की हर सांस पर बाबा श्याम का नाम लिखे होने का भाव प्रकट करता है।
- – यह भजन भक्त के मन की शांति, सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाता है।
- – गीत में झूठे बंधनों को छोड़कर केवल श्याम का नाम जपने और उनके चरणों में रहने की भावना व्यक्त की गई है।
- – स्वर चेतन जायसवाल का है, और यह भजन यूट्यूब लिंक के माध्यम से सुना जा सकता है।
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम,
प्रेमी की हर सांस पे बाबा,
लिखा है तेरा नाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम।।
तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
मेरी इस बगिया का,
श्याम तू माली है,
मेरी हर विपदा से,
करे रखवाली है,
तेरी रहमत से ही बाबा,
ये खुशहाली है,
हर सुबह तेरे नाम से उठता,
भजु तुझे हर शाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम,
प्रेमी की हर साँस पे बाबा,
लिखा है तेरा नाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम।।
ये दुनिया बेगानी,
तू ही मेरा अपना है,
तेरे चरणों में रहूँ,
यही मेरा सपना है,
छोड़ के झूटे बंधन अब तो,
श्याम ही जपना है,
तुझको साथी मान लिया है,
कुछ भी हो अंजाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम,
प्रेमी की हर साँस पे बाबा,
लिखा है तेरा नाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम।।
जुड़ा है तुझको जो,
ये कैसा नाता है,
है बिन मांगे देता,
तू ऐसा दाता है,
चेतन जो भावो को पिरोये,
गुण तेरा गाता है,
पिछले जनम के कर्मो का कुछ,
शायद ये इनाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम,
प्रेमी की हर साँस पे बाबा,
लिखा है तेरा नाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम।।
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम,
प्रेमी की हर सांस पे बाबा,
लिखा है तेरा नाम,
जय जय बाबा श्याम,
जय जय बाबा श्याम।।
स्वर – चेतन जायसवाल।
https://youtu.be/aYNOcsmT5NE
