भजन

पूजा की थाली सजा रखी है मैया तेरी ज्योत जला रखी है – Pooja Ki Thaali Saja Rakhi Hai Maiya Teri Jyot Jala Rakhi Hai – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में माँ भवानी की आराधना और उनके प्रति भक्त की भक्ति भाव व्यक्त किया गया है।
  • – पूजा की थाली सजाकर और चंदन-धूप जलाकर माँ की ज्योत जलाई गई है, जो श्रद्धा का प्रतीक है।
  • – भक्त माँ से जगराता कराने, दर्शन देने और सुख-शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।
  • – भजन में भक्त की माँ के प्रति समर्पण और कठिनाइयों के बावजूद उनके चरणों में रहने की इच्छा दर्शाई गई है।
  • – यह भजन अविनाश मौर्य द्वारा रचित है और उनके संपर्क नंबर भी दिए गए हैं।

Thumbnail for puja-ki-thali-saja-rakhi-hai-bhajan-lyrics

पूजा की थाली सजा रखी है,
मैया तेरी ज्योत जला रखी है,
मन मंदिर में छुपा रखी है,
माता तेरी ज्योत जला रखी है,
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।

तर्ज – और इस दिल में क्या रखा है।



कराया जगराता भवानी आ जाओ,

अपने भक्तो को दरश दिखला जाओ,
अगर तुम आई तो मन ये खिल जाएंगे,
सुखी कलियाँ फिर से चमन हो जाएंगी,
मैं दीवाना हो गया मैया,
आ जाओ मेरी माँ,
आ जाओ मेरी माँ,
चंदन धुप सजा रखी है,
माता तेरी ज्योत जला रखी है,
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।



दीवाना तेरा हूँ तेरे दर आया हूँ,

बड़ी मुश्किल से माँ पता मैं पाया हूँ,
रहूँगा चरणों में नहीं मैं जाऊंगा,
ज़माने की ठोकर मैं खाकर आया हूँ,
बिगड़ी बना दे ओ मेरी मैया,
आ जाओ मेरी माँ,
आ जाओ मेरी माँ,
नजरे क्यूँ हमसे हटा रखी है,
माता तेरी ज्योत जला रखी है,
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।



पूजा की थाली सजा रखी है,

मैया तेरी ज्योत जला रखी है,
मन मंदिर में छुपा रखी है,
माता तेरी ज्योत जला रखी है,
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।

यह भी जानें:  भजन: बाट सजेने छि आसन लगेने छी I - Bhajan: Baat Sajene Chi Aasan Lagene Chi - Hinduism FAQ

– भजन –
अविनाश मौर्य
संपर्क – 9098200177


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like