भजन

राधे राधे बोल दुःख जाएगा जाएगा सुख आएगा लिरिक्स – Radhe Radhe Bol Dukh Jayega Jayega Sukh Aayega Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – “राधे राधे” नाम का जाप करने से दुःख दूर होता है और सुख प्राप्त होता है।
  • – यह नाम प्रेम और शांति का सार है, जो मन को आराम और मुक्ति प्रदान करता है।
  • – राधे रानी के चरणों में समर्पण से जीवन में श्याम की छाया और चारों धामों का आशीर्वाद मिलता है।
  • – इस नाम के स्मरण से व्यक्ति संसार की माया से मुक्त होकर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करता है।
  • – गायक कुमार श्रवण द्वारा प्रस्तुत इस भजन में राधे नाम के महत्व और उसके प्रभाव को सुंदरता से व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for radhe-radhe-bol-dukh-jayega-lyrics

राधे राधे बोल दुःख जाएगा,
जाएगा सुख आएगा,
जिसने रटा ये नाम है,
मिला उसको ही आराम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।

तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले।



दो अक्षर का नाम प्रेम का सार,

जो गाये बस उसी का बेड़ा पार,
जहाँ पे राधे राधे की गुंजार,
वहीँ पे रहता सांवरिया सरकार,
चरणों में आ, नही दूर जा,
मन मुक्त कर, हर पल ये गा,
हर वस्तु यहाँ बेकाम है,
बस सच्चा एक ही नाम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।



बांध ले राधे रानी से तू डोर,

उसे बनाले तू चंदा बन तू चकोर,
ज्यादा नही बस थोडा लगाले जोर,
नाच उठेगा तेरे मन का मोर,
कैसा है डर, कैसी फिकर,
होंठो पे है, ये नाम ग़र,
इसी में सुख आराम है,
और इसी में चारों धाम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।



राधे राधे जिसने भी गाया,

उसी ने छोड़ी दुनिया की माया,
उसी के मन में श्याम है समाया,
जिसपे राधे रानी की छाया,
होके बेधड़क, मन गाएजा,
दुनिया के दुःख, बिसरायेजा,
‘श्रवण’ का बनता काम है,
देना तुझको आराम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।

यह भी जानें:  नंद जी के आँगन में बज रही आज बधाई भजन लिरिक्स - Nand Ji Ke Aangan Mein Baj Rahi Aaj Badhai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


राधे राधे बोल दुःख जाएगा,

जाएगा सुख आएगा,
जिसने रटा ये नाम है,
मिला उसको ही आराम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।

स्वर – कुमार श्रवण।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like