भजन

रह ना पाऊंगा श्याम मैं रह ना पाऊंगा भजन लिरिक्स – Rah Na Paunga Shyam Main Rah Na Paunga Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में श्याम (भगवान कृष्ण) के प्रति गहरा प्रेम और भक्ति व्यक्त की गई है।
  • – कवि अपने मन की बातें और भावनाएं बाबा (श्याम) से साझा करने की तीव्र इच्छा जताता है।
  • – खाटू की गलियों और लीले वाले श्याम की यादें कवि को तड़पाती हैं और प्रेम के आंसू बहाते हैं।
  • – संकट की घड़ियों में श्याम से आश्रय और सहारा पाने की प्रार्थना की गई है।
  • – कवि ने दुनिया छोड़कर श्याम के दर पर आकर उनकी कृपा और संरक्षण की उम्मीद जताई है।
  • – गीत में भक्ति, प्रेम, और आत्मीयता की भावनाओं का सुंदर समागम देखने को मिलता है।

रह ना पाऊंगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा,
मेरे मन की बातें बाबा,
किसे बताऊंगा,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।

तर्ज – मैं ना भूलूंगा।



वो खाटू की गलियां,

मुझे तड़पाती हैं,
वो लीले वाले की,
याद दिलाती है,
छलक रहे हैं प्रेम के आंसू,
आँखों से मेरे,
तू ही बता कैसे समझाऊं,
अब मन को मेरे,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।



बताओ सांवरिया,

कहाँ मैं जाऊँगा,
ये संकट की घड़ियाँ,
मैं भूल ना पाऊंगा,
दिन कटता ना कटती रातें,
यादों मैं तेरे,
बाँध ली मैंने प्रीत की डोरी,
चरणों से तेरे,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।



छोड़ कर दुनिया को,

तेरे दर आया हूँ,
संभालोगे मुझको,
ये आशा लाया हूँ,
सिर पर हाथ फिराओगे तुम,
आकर के मेरे,
‘सूरज राजस्थानी’ बैठा,
चरणों में तेरे,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।



रह ना पाऊंगा श्याम मैं,

रह ना पाऊंगा,
मेरे मन की बातें बाबा,
किसे बताऊंगा,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।

यह भी जानें:  शिव भजन: भोले के हाथों में, है भक्तो की डोर - Shiv Bhajan: Bhole Ke Hatho Mein Hai Bhakto Ki Dor - Bhajan: Shiv Bhajan: Bhole Ke Hathon Mein, Hai Bhakto Ki Dor - Hinduism FAQ

Singer – Sachin Khandelwal


https://youtu.be/8hrQZ_RoZwo

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like