भजन

राम भजन: चलो अयोध्या धाम चलें – Bhajan: Chalo Ayodhya Dham Chalen – Bhajan: Ram Bhajan: Chalo Ayodhya Dham Chalen – Bhajan: Chalo Ayodhya Dham Chalen – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – अयोध्या को श्री राम की जन्मभूमि बताया गया है, जो तीनों लोकों से विशिष्ट और पवित्र है।
  • – श्री राम को नारायण का अवतार माना गया है, जो कौशल्या और दशरथ के घर में जन्मे।
  • – अयोध्या धाम में वैकुण्ठ का अंश वास करता है और यह स्थान सभी दुखों को हरने वाला माना जाता है।
  • – सरयू नदी और मानसरोवर का पवित्र जल अयोध्या की धार्मिक महत्ता को बढ़ाते हैं।
  • – हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसे धार्मिक स्थल अयोध्या की शोभा बढ़ाते हैं।
  • – पूरे गीत में जय श्री राम का उद्घोष और अयोध्या धाम की यात्रा का आह्वान किया गया है।

Thumbnail for ram-bhajan-chalo-ayodhya-dham-chalen-lyrics

भजन के बोल

राम लाल की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
राम लाल की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
श्री हरि ने वैकुण्ठ से ये
नगरी धरती पर उतरी है
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
बन कौशल्या माँ के ललना
प्रकटे दशरथ के अंगना
तीनों लोक पालने वाले
बालक बन झूले पलना
दशरथ सूत कौशल्या नंदन
अवध बिहारी राम की जय
जय बोलो राजीव नयन की
रघुवर शोभा धाम की जय
दशरथ सूत कौशल्या नंदन
अवध बिहारी राम की जय
जय बोलो राजीव नयन की
रघुवर शोभा धाम की जय
नर के रूप में नारायण को
अपनी गोद में धारी है
राम लला की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
है बैकुंठ का अंश अयोध्या
धाम में कण कण राम बसे
हर मानव के अंतर्मन में
प्रभु श्रीराम का नाम बसे
मानसरोवर का पावन जल
कल कल जिसमें बहता है
उन सरयू मैया का दर्शन
वंदन सब दुख हरता है
मानसरोवर का पावन जल
कल कल जिसमें बहता है
उन सरयू मैया का दर्शन
वंदन सब दुख हरता है
कनक भवन हनुमान गढ़ी का
दर्शन मंगलकारी है
राम लला की जन्मभूमि
तीनों लोकों से न्यारी है
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
चलो अयोध्या धाम चलें
कहते जय श्री राम चलें
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
श्री राम, जय श्री राम
श्री राम, राम, राम
बोलो सियावर रामचंद्र की जय !

यह भी जानें:  मैं तो आरती उतारूँ रे श्री राधा रसिक बिहारी की लिरिक्स - Main To Aarti Utaaroon Re Shri Radha Rasik Bihari Ki Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like