भजन

राम भजन – अवध में राम आए हैं – Ram Bhajan: Awadh Mein Ram Aaye Hain – Bhajan: Ram Bhajan – Awadh Mein Ram Aaye Hain – Ram Bhajan: Awadh Mein Ram Aaye Hain – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के स्वागत और उनकी महिमा का वर्णन करता है।
  • – रामचंद्र जी को “कृपासिंधु” और “रघुवंशनाथ” के रूप में पूजा गया है।
  • – अवध में राम के आगमन का उल्लास और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत का चित्रण है।
  • – भक्तों की राम के प्रति गहरी भक्ति, प्रेम और उनके दर्शन की तीव्र इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – शबरी और केवट जैसे भक्तों के उदाहरण देकर राम के प्रति समर्पण और सेवा भाव को दर्शाया गया है।
  • – गीत में राम के दिव्य रूप और उनके आने से जीवन में आई खुशहाली का उत्सव मनाया गया है।

Thumbnail for ram-bhajan-lyrics

भजन के बोल

जय जय हो राम तुम्हारी
लखन सिया के संग खरारी
जय जय हे कृपासिंधु जी
रामचंद्र जय जय अनुरागी
लखन सिया हनुमत जी को,
ले के वो संग आये हैं
रूप हो जैसे गगन से सूर्य धरा पर छाए हैं
मेरे राम
मेरे राम वर्षों बाद ये बड़भाग लाये हैं
बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए
बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए
जय जय हो राम तुम्हारी
लखन सिया के संग खरारी
जय जय हे कृपासिंधु जी
रामचंद्र जय जय अनुरागी
नीलाम्बुज श्यामल कोमलांगम
सीतासमारोपित वामभागम् ।
पाणौ महासायकचारूचापं
नमामि रामं रघुवंशनाथम् ॥
नमामि रामं रघुवंशनाथम् ॥
चौदाह भुवन तीन लोकों में जो न कभी समाये हैं
परमपिता वो बीच हमारे राजा बनकर आये हैं
बरसों से थे नयन बिछाये हमने आपकी राहों में
आज हुई पूरी अभिलाषा बस गए राम निगाहों में
हम चाहे
हम चाहे कैसे भी हो पर, हे राम तुम्हारे हैं
करो स्वीकार हमारा प्रेम, यही उपहार लाये हैं
बजाओ ढोल स्वागत में, अवध में राम आए हैं
जय जय हो राम तुम्हारी
लखन सिया के संग खरारी
जय जय हे कृपासिंधु जी
रामचंद्र जय जय अनुरागी
शबरी बन तेरी राह निहारूं, तेरे दर्शन की आशा
बन केवट तेरे पांव पखारूँ, मैं जन्मों का प्यासा
नगर डगर पे कब से
नगर डगर पे कब से तेरा रास्ता देखूं राम
इन नैनन में तेरी छवि के, दर्शन की अभिलाषा
मेरे ये नैन केवट से, बुझने प्यास आए हैं
मेरे ये नैन केवट से, बुझने प्यास आए हैं
बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए
बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए
बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए
सियावर रामचंद्र की जय !

यह भी जानें:  मेरे साँवरे के खेल तो निराले है भजन लिरिक्स - Mere Saavre Ke Khel To Niraale Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like