भजन

राम नाम के दीवाने पूजे जिनको दुनिया माने भजन लिरिक्स – Ram Naam Ke Deewane Pooje Jinko Duniya Maane Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान हनुमान जी की महिमा और उनकी भक्ति की महानता का वर्णन करता है।
  • – हनुमान जी को संकट मोचन और अंजनी के प्यारे के रूप में पूजा जाता है।
  • – हनुमान जी की शक्ति और भक्ति को दुनिया मानती है, और वे रघुवर (राम) के प्रिय भक्त हैं।
  • – गीत में हनुमान जी द्वारा लखन की मूर्छा दूर करने और पर्वत लेकर आने की कथा का उल्लेख है।
  • – हनुमान जी को महादेव के रूद्र ग्यारवें और पवन देव का पुत्र बताया गया है, जो विद्या और शक्ति के स्रोत हैं।
  • – यह भजन राम नाम के प्रति समर्पण और हनुमान जी की महिमा का उत्सव मनाता है।

राम नाम के दीवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने,
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे,
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।



राम रंग में रंगे हैं बाला,

रघुवर के हैं प्यारे,
पग पग पल पल बाबा ने,
रघुवर के काज संवारे,
ना भक्त कोई मेरे बाला सा,
इनकी शक्ति दुनिया माने,
भक्ति दुनिया जाने।
राम नाम के दिवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने,
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे,
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।



मूर्छा में जब पड़े लखन थे,

सब की आस थी टूटी,
उठा के लेके पर्वत आये,
पर्वत पे थी बूटी,
बलशाली ना कोई बजरंग सा,
राम जो कह दे पल में बाबा,
उनकी बात को माने।
राम नाम के दिवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने,
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे,
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।

यह भी जानें:  आओ यशोदा के लाल: भजन - Aao Yashoda Ke Laal - Bhajan: Aao Yashoda Ke Laal: Bhajan - Aao Yashoda Ke Laal - Hinduism FAQ


महादेव के रूद्र ग्यारवें,

बाबा तुम हो कहाए,
पवन देव से उड़ना सीखा,
विद्या सूर्य से पाए,
दानी ना ज्ञानी कोई बाबा सा,
भर देते भण्डारे बाबा,
नाम जो इनका माने।
राम नाम के दिवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने,
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे,
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।



राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे,
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।

Singer – Ramkumar Ji Lakkha
Upload By – Devanand Agarwal
9319036565


https://youtu.be/wTWuIKe52eE

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like