धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह गीत भगवान राम की महानता, उदारता और दया को समर्पित है।
- – राम को मर्यादा पुरुषोत्तम और करुणाकर के रूप में वर्णित किया गया है।
- – गीत में राम द्वारा अंतिम संस्कार, उद्धार और क्षमा देने के उदाहरण दिए गए हैं।
- – राम की तुलना किसी और से नहीं की जा सकती, वे सबसे उदार और दयालु हैं।
- – गीतकार राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने राम की महिमा का सुंदर चित्रण किया है।

चरण पड़े को शरण में रखे,
करदे बेड़ा पार,
राम सम नहीं कोई और उदार,
राम सम नहीं कोई और उदार।।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभुवर,
करते सदा कृपा करुणाकर,
गीध को लेकर गोद में अपनी,
किया अंतिम संस्कार,
राम सम नही कोई और उदार।।
बड़ा दयालु है रघुनंदन,
कर में धनु और सोहे चन्दन,
चरण धुलाये केवट घर जा,
और किया उद्धार,
राम सम नही कोई और उदार।।
क्षमावान नही इन सा कोई,
दयावान नही इन सा कोई,
‘राजेन्द्र’ श्रापित नार अहिल्या,
को हरि दीन्हे तार,
राम सम नही कोई और उदार।।
चरण पड़े को शरण में रखे,
करदे बेड़ा पार,
राम सम नहीं कोई और उदार,
राम सम नहीं कोई और उदार।।
गीतकार / गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
