भजन

रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये लिरिक्स – Rang Shyam Ka Jo Chadh Jaye Koi Aur Na Dil Ko Bhaye Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान श्याम (कृष्ण) की भक्ति और उनके प्रति प्रेम को दर्शाता है।
  • – श्याम के रंग और जादू में ऐसा आकर्षण है कि कोई और दिल को भाता नहीं।
  • – गीत में श्याम की दयालुता, उनकी महिमा और भक्तों के प्रति उनकी कृपा का वर्णन है।
  • – भक्त श्याम को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और उनका दीदार निराला लगता है।
  • – श्याम के प्रेम में डूबे भक्त झूमते और गाते हैं, उनकी भक्ति में मग्न रहते हैं।
  • – यह गीत भक्ति और प्रेम के माध्यम से श्याम के प्रति आत्मीयता और समर्पण को प्रकट करता है।

Thumbnail for rang-shyam-ka-jo-chadh-jaye-koi-aur-na-dil-ko-bhaye-lyrics

रंग श्याम का जो चढ़ जाये,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए।।

तर्ज – तेरे प्यार में मैं मर जावा।



मन मोहे ऐसा, सांवरिया,

दीदार निराला, सांवरिया,
बड़ा सोणा सोणा,
मेरा खाटू वाला, सांवरिया,
हर पल निहारे इनको,
मेरी ये निगाहें,
नैनो के रस्ते बाबा,
दिल में है आए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए।।



है श्याम दयालु, सांवरिया,

हर काम बनाए, सांवरिया,
बड़भागी है वो,
दरबार जो आए, सांवरिया,
मोरछड़ी को बाबा,
जब भी घुमाए,
‘राघव’ दीवाना बने,
झूमे है गाये,
Bhajan Diary Lyrics,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए।।



रंग श्याम का जो चढ़ जाये,

कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए।।

यह भी जानें:  पूरी रे पुनम री रे रात देवल भजन लिरिक्स - Puri Re Punam Ri Re Raat Deval Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer – Bulbul Agarwal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like