- – यह गीत भगवान श्याम (कृष्ण) की भक्ति और उनके प्रति प्रेम को दर्शाता है।
- – श्याम के रंग और जादू में ऐसा आकर्षण है कि कोई और दिल को भाता नहीं।
- – गीत में श्याम की दयालुता, उनकी महिमा और भक्तों के प्रति उनकी कृपा का वर्णन है।
- – भक्त श्याम को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और उनका दीदार निराला लगता है।
- – श्याम के प्रेम में डूबे भक्त झूमते और गाते हैं, उनकी भक्ति में मग्न रहते हैं।
- – यह गीत भक्ति और प्रेम के माध्यम से श्याम के प्रति आत्मीयता और समर्पण को प्रकट करता है।

रंग श्याम का जो चढ़ जाये,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए।।
तर्ज – तेरे प्यार में मैं मर जावा।
मन मोहे ऐसा, सांवरिया,
दीदार निराला, सांवरिया,
बड़ा सोणा सोणा,
मेरा खाटू वाला, सांवरिया,
हर पल निहारे इनको,
मेरी ये निगाहें,
नैनो के रस्ते बाबा,
दिल में है आए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए।।
है श्याम दयालु, सांवरिया,
हर काम बनाए, सांवरिया,
बड़भागी है वो,
दरबार जो आए, सांवरिया,
मोरछड़ी को बाबा,
जब भी घुमाए,
‘राघव’ दीवाना बने,
झूमे है गाये,
Bhajan Diary Lyrics,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए।।
रंग श्याम का जो चढ़ जाये,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए।।
Singer – Bulbul Agarwal
