भजन

रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन लिरिक्स – Rang Tune Prem Ka Jo Mujhpe Chadaya Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत प्रेम और जीवन के आनंद को व्यक्त करता है, जिसमें प्रेम ने जीवन को खुशहाल और सार्थक बना दिया है।
  • – गीत में सामाजिक दबाव और लोक लाज की चिंता छोड़कर प्रेम में डूबने की बात कही गई है।
  • – प्रेम की गहराई और उसकी विशेषता को दर्शाते हुए, यह बताया गया है कि प्रेम ने जीवन को नया अर्थ दिया है।
  • – श्याम (भगवान कृष्ण) के प्रति भक्ति और प्रेम की भावना गीत में प्रमुख है, जो जीवन की पहचान बन गई है।
  • – गीत में प्रेमियों के बीच गहरा संबंध और बेशुमार प्रेम का जिक्र है, जो रिश्तों से परे है।
  • – समग्र रूप से यह गीत प्रेम, भक्ति और जीवन के सुखद अनुभवों का उत्सव मनाता है।

Thumbnail for rang-tune-prem-ka-jo-mujhpe-chadhaya-hai-lyrics

रंग तूने प्रेम का जो,
मुझपे चढ़ाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

तर्ज – दीनानाथ मेरी बात।



कोई कहे कुछ भी ना,

मुझको फिकर है,
लोक लाज का भी मुझे,
अब तो ना डर है,
लोक लाज का भी मुझे,
अब तो ना डर है,
सिर पे जो हाथ तूने,
अपना फिराया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।



मेरे जैसे श्याम तेरे,

दीवाने हजार है,
मुझमे क्या ख़ास देखा,
लुटाया जो प्यारा है,
मुझमे क्या ख़ास देखा,
लुटाया जो प्यारा है,
हर एक साँस ने भी,
यही गुनगुनाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

यह भी जानें:  जो हारा सो पुकारा रे पुकारा रे कन्हैया भजन लिरिक्स - Jo Haara So Pukaara Re Pukaara Re Kanhaiya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


श्याम तेरे प्रेमियों का,

ऐसा परिवार है,
रिश्ता नहीं है फिर भी,
प्रेम बेशुमार है,
रिश्ता नहीं है फिर भी,
प्रेम बेशुमार है,
तबसे हमें भी तूने,
अपना बनाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।



आपके ही नाम से ही,

मेरी पहचान है,
भजनों से ‘मोहित’ करूँ,
दिया मुझे काम है,
भजनों से ‘मोहित’ करूँ,
दिया मुझे काम है,
सोच के ही श्याम मेरा,
दिल भर आया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।



रंग तूने प्रेम का जो,

मुझपे चढ़ाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

Singer – Sanjay Pareek Ji
Upload By – Yadvendra Nama
6367424886


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like