- – यह गीत प्रेम और जीवन के आनंद को व्यक्त करता है, जिसमें प्रेम ने जीवन को खुशहाल और सार्थक बना दिया है।
- – गीत में सामाजिक दबाव और लोक लाज की चिंता छोड़कर प्रेम में डूबने की बात कही गई है।
- – प्रेम की गहराई और उसकी विशेषता को दर्शाते हुए, यह बताया गया है कि प्रेम ने जीवन को नया अर्थ दिया है।
- – श्याम (भगवान कृष्ण) के प्रति भक्ति और प्रेम की भावना गीत में प्रमुख है, जो जीवन की पहचान बन गई है।
- – गीत में प्रेमियों के बीच गहरा संबंध और बेशुमार प्रेम का जिक्र है, जो रिश्तों से परे है।
- – समग्र रूप से यह गीत प्रेम, भक्ति और जीवन के सुखद अनुभवों का उत्सव मनाता है।

रंग तूने प्रेम का जो,
मुझपे चढ़ाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।
तर्ज – दीनानाथ मेरी बात।
कोई कहे कुछ भी ना,
मुझको फिकर है,
लोक लाज का भी मुझे,
अब तो ना डर है,
लोक लाज का भी मुझे,
अब तो ना डर है,
सिर पे जो हाथ तूने,
अपना फिराया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।
मेरे जैसे श्याम तेरे,
दीवाने हजार है,
मुझमे क्या ख़ास देखा,
लुटाया जो प्यारा है,
मुझमे क्या ख़ास देखा,
लुटाया जो प्यारा है,
हर एक साँस ने भी,
यही गुनगुनाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।
श्याम तेरे प्रेमियों का,
ऐसा परिवार है,
रिश्ता नहीं है फिर भी,
प्रेम बेशुमार है,
रिश्ता नहीं है फिर भी,
प्रेम बेशुमार है,
तबसे हमें भी तूने,
अपना बनाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।
आपके ही नाम से ही,
मेरी पहचान है,
भजनों से ‘मोहित’ करूँ,
दिया मुझे काम है,
भजनों से ‘मोहित’ करूँ,
दिया मुझे काम है,
सोच के ही श्याम मेरा,
दिल भर आया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।
रंग तूने प्रेम का जो,
मुझपे चढ़ाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।
Singer – Sanjay Pareek Ji
Upload By – Yadvendra Nama
6367424886
