भजन

रंगीले रामलाला की बधाई हो बधाई हो लिरिक्स – Rangeele Ramlala Ki Badhai Ho Badhai Ho Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत रंगीले रामलाला की जय-जयकार और बधाई में रचा गया है, जो राम भगवान के प्रति श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है।
  • – गीत में चैत्र मास की नवमी के शुभ अवसर और उस समय के सुखद माहौल का वर्णन है।
  • – कौशल्या माता और राजा दशरथ की खुशी का उल्लेख है, जो राम के जन्म से प्रसन्न हैं।
  • – गीत में राम की सुंदरता, मोहक व्यक्तित्व और उनके प्रति सभी की भक्ति और प्रेम की भावना व्यक्त की गई है।
  • – मुनिवरों और गिरधर (कृष्ण) द्वारा राम की जय-जयकार और बधाई गाने का चित्रण है।
  • – यह गीत भक्ति और उत्सव का माहौल बनाता है, जिसमें रामलाला के रंगीले रूप की प्रशंसा की गई है।

रंगीले रामलाला की,
बधाई हो बधाई हो,
बधाई हो बधाई हो,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।

तर्ज – सजा दो घर को गुलशन सा।



सुहानी चैत्र की नवमी,

सुखद मधुमास है आया,
सुहानी चैत्र की नवमी,
सुखद मधुमास है आया,
सुखद मधुमास है आया,
छबीले रामलाला की,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।



गजब की सांवरी सूरत,

लजाती कोटि कामों को,
गजब की सांवरी सूरत,
लजाती कोटि कामों को,
लजाती कोटि कामों को,
रसीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।



मुदित है आज कौशल्या,

अवध सुख सिंधु सागर में,
मुदित है आज कौशल्या,
अवध सुख सिंधु सागर में,
अवध सुख सिंधु सागर में,
सुशीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।

यह भी जानें:  साधुडा बिना नहीं आवडे भजन लिरिक्स - Saadhuda Bina Nahin Aavde Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


सुमन सुर बृन्द है बरसे,

नृपति दशरथ ह्रदय हरषे,
सुमन सुर बृन्द है बरसे,
नृपति दशरथ ह्रदय हरषे,
नृपति दशरथ ह्रदय हरषे,
लुभीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।



लुटावे मोतियाँ राजा,

कनक मणि धेनु सब रानी,
लुटावे मोतियाँ राजा,
कनक मणि धेनु सब रानी,
कनक मणि धेनु सब रानी,
अलबेले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।



मुदित मन नाचते मुनिवर,

बधाई गा रहे गिरधर,
मुदित मन नाचते मुनिवर,
बधाई गा रहे गिरधर,
बधाई गा रहे गिरधर,
लाड़ले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।



रंगीले रामलाला की,

बधाई हो बधाई हो,
बधाई हो बधाई हो,
बधाई हो बधाई हो,
रंगीले राम लाला की,
बधाई हो बधाई हो।bd।

Singer – Gajendra Pratap Singh


https://youtu.be/SheGzbj5juc

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like