भजन

रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति भजन लिरिक्स – Riddhi Siddhi Ke Data Ho Tum Ganpati Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान गणपति की स्तुति में लिखा गया है, जो रिद्धि-सिद्धि के दाता माने जाते हैं।
  • – गणपति को विघ्न हरने वाला और संसार के सभी भक्तों द्वारा पूजनीय बताया गया है।
  • – गीत में भगवान गणपति की कृपा और आशीर्वाद से जीवन सफल होने की बात कही गई है।
  • – भगवान गणपति को ज्ञान देने वाला और दयालु बताया गया है, जो भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
  • – गीत में गणपति के चरणों में सिर झुकाकर नमन करने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – यह भजन कमलेश कपूर द्वारा गाया गया है और इसमें भक्तिभाव की गहराई झलकती है।

Thumbnail for riddhi-siddhi-ke-data-ho-tum-ganpati-lyrics

रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया,
आँखे ऊपर उठी तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।।

तर्ज – मेरे रश्के कमर।



विघ्न हरते हो,

तुम सारे संसार के,
तुमको जो भी पुकारे,
प्रभु प्यार से,
तुमको जो भी पुकारे,
देवा प्यार से,
सारे देवो में पहले,
ही पूजा तुम्हे,
आज देवो ने तुमको,
नमन कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।।



ज्ञान देने को तुम,

ज्ञानी हो मोरिया,
रोकी लक्षमण पे रखना,
सदा तुम दया,
तेरी कृपा कपूर पे,
है मोरिया,
जो ना माँगा था बापा,
वो तूने दे दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।।



रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया,
आँखे ऊपर उठी तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हों,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सर को,
नमन कर दिया।।

यह भी जानें:  श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना जया किशोरी जी भजन लिरिक्स - Shyama Ju Meri Naiya Us Paar Laga Dena Jaya Kishori Ji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer : Kamlesh Kapoor


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like