भजन

रिमझिम फुहारो सा आनँद होगा गुरुदेव भजन लिरिक्स – Rimjhim Phuharo Sa Anand Hoga Gurudev Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – इस भजन में मन की पवित्रता और शुद्धता की महत्ता को बताया गया है, जिससे जीवन में आनंद और शांति आती है।
  • – सतगुरु की छवि को मन में बसाकर और प्रेम की बाती जलाकर जीवन को रोशन करने की प्रेरणा दी गई है।
  • – गुरु से जीवन और मृत्यु की सीख लेकर ध्यान और साधना का महत्व समझाया गया है।
  • – जीवन में जो कुछ भी लेकर आएं हैं, उसे दोगुना करके वापस जाने का संदेश दिया गया है।
  • – नाम जप और निरंतर ध्यान से मन को पावन बनाने पर जीवन में सुख-शांति और आनंद की प्राप्ति होती है।

रिमझिम फुहारो सा आनँद होगा,
जिस दिन तेरा मन पावन होगा,
नाम निरँतर घट मे तेरे,
जिसदिन जापन होगा,
रिमझिम फुहारो सा आनंद होगा,
जिस दिन तेरा मन पावन होगा।।

तर्ज – झिलमिल सितारोँ का।



प्रेम की बाती से अपना,
दीप तू जलाय ले,
प्यारे सतगुरु की छवि,
मन मे बसाय ले,
ज्योति से घर तेरा,
रोशन होगा,
जिस दिन तेरा मन पावन होगा।।



बैठ सुबहो शाम नित,

ध्यान को तू करना,
सीख ले गुरू से अपने,
जीना और मरना,
जग मे कभी फिर ना,
आवन होगा,
जिस दिन तेरा मन पावन होगा।।



मुट्ठी बाँध के आया जग मे,

खाली हाथ न जाना,
जो तू लेकर आया उसको,
दुगना कर ले जाना,
तरने का भव से वो,
साधन होगा,
जिस दिन तेरा मन पावन होगा।।



रिमझिम फुहारो सा आनँद होगा,

जिस दिन तेरा मन पावन होगा,
नाम निरँतर घट मे तेरे,
जिसदिन जापन होगा,
रिमझिम फुहारो सा आनंद होगा,
जिस दिन तेरा मन पावन होगा।।

यह भी जानें:  जो भी देखे साँवरे को देखता रह जाए भजन लिरिक्स - Jo Bhi Dekhe Saavre Ko Dekhta Rah Jaye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923
/7987402880

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like