भजन

रूणिचा वाले रामदेव बाबा आया है तेरे दर पे सवाली लिरिक्स – Roonicha Wale Ramdev Baba Aaya Hai Tere Dar Pe Sawali Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता/कव्वाली रामदेव बाबा की महिमा और भक्ति में रची गई है, जो उनके प्रति श्रद्धा और विश्वास को दर्शाती है।
  • – कव्वाली में रामदेव बाबा को कलयुग के अवतार और भक्तों के संकटों के समाधानकर्ता के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
  • – कविता में रामदेव बाबा की दया, करुणा और भक्तों की सुनवाई करने की शक्ति का वर्णन है।
  • – यह भक्ति गीत भक्तों के मन की पीड़ा, आशा और विश्वास को व्यक्त करता है, जो रामदेव बाबा के दर पर आते हैं।
  • – गायक प्रकाश माली जी द्वारा प्रस्तुत इस कव्वाली में राजस्थान के पाली जिले की सांस्कृतिक छवि भी झलकती है।

Thumbnail for runicha-wale-ramdev-baba-aaya-hai-tere-dar-pe-sawali-lyrics

तारीफ तेरी निकलीं है दिल से,
तारीफ तेरी निकली है दिल से,
आयी है लब पे बनके कव्वाली,
रूणिचा वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
रूनीचे वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
लब पे दुआ है आँखों में आँसू,
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली,
रूनीचे वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

तर्ज – शिरडी वाले साई बाबा।



ओ मेरे रामदेवा,

तेरा सब नाम लेवा,
ओ अजमलजी के प्यारे,
भक्त तुझको पुकारे,
ओ कलयुग के अवतारी,
तेरी लीला है न्यारी,
आया मै शरन तिहारी,
भरोसा मुझको भारी,
ओ मैणादे के लाले,
तू सुनले मेरे नाले,
सागर है फैला नैया डुबने वाली,
रूनीचे वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।



जो तेरे दर पे आता,

नही वो खाली जाता,
बडा़ हो कोई छोटा,
नहीं यु मायुस लौटा,
तुझे है याद सबकी,
सुनो फरीयाद सबकी,
तू सुनले मेरे मन की,
मिटादे आस तन की,
जिसे सबने मिटाया,
उसे तूने बनाया,
राते है काली इनको,
बना दे दिवाली,
रूनीचे वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

यह भी जानें:  जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ भजन लिरिक्स - Ji Chahe Baar Baar Tumhe Dekhta Rahoon Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


तू कण कण में समाया,

जगत में तेरी छाया,
खुदा की शान तुझ मे,
दिखे भगवान तुझमें,
तू बिछडो को मिलाये,
तू मन के दीप जलाएं,
भक्त पे भीड़ पडे जद,
तू आए बिन बुलाए,
तू रहमत का करिशमा,
तुझसे है जोडा रिशता,
तेरी महिमा सारे जग में निराली,
रूनीचे वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।



तारीफ तेरी निकलीं है दिल से,

तारीफ तेरी निकली है दिल से,
आयी है लब पे बनके कव्वाली,
रूणिचा वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
रूनीचे वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
लब पे दुआ है आँखों में आँसू,
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली,
रूनीचे वाले रामदेव बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

गायक – प्रकाश माली जी।
प्रेषक – मनीष सीरवी।
(रायपुर जिला पाली राजस्थान)
9640557818


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like