भजन

सांसो का बना के हार बाबा को चढ़ा दे भजन लिरिक्स – Sanso Ka Bana Ke Haar Baba Ko Chadha De Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जीवन की हर सांस में श्याम प्रभु का नाम लेकर उनकी भक्ति करनी चाहिए।
  • – सांसों को भावों से जोड़कर, उन्हें बाबा को भेंट करना चाहिए।
  • – सांसें अस्थायी हैं, इसलिए उनका सदुपयोग कर बाबा को समर्पित करना आवश्यक है।
  • – जो सांसें हमें मिली हैं, उनका उपयोग भगवान के नाम और भक्ति में करना चाहिए।
  • – सांसों की गिनती नहीं होती, पर हर सांस हमें श्याम से जोड़ती है।
  • – सांसों का हार बना कर और भावों को पिरो कर बाबा को अर्पित करना जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।

Thumbnail for saanso-ka-bana-ke-haar-baba-ko-chadha-de-lyrics-in-hindi

सांसो का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे।
श्लोक –
 जीवन की हर साँस में,

लिख दे श्याम प्रभु का नाम,
भावों भरी सांसो की माला,
स्वीकार करेंगे श्याम।

सांसो का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे,
भावों का पिरो के हार,
बाबा को चढ़ा दे।।



सांसो का ठिकाना क्या है,

धोखा दे जाएगी,
इक पल आएगी,
दूजे पल रुक जाएगी,
तेरी साँसों का उपहार,
बाबा को चढ़ा दे,
साँसो का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे।।



जिसने ये बख़्शी सांसे,

उसके ही नाम कर,
परलोक का भी प्यारे,
थोड़ा इंतजाम कर,
हो जायेगा भव पार,
बाबा को चढ़ा दे,
साँसो का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे।।



किसने गिनी है सांसे,

कितनी ये आएगी,
एक सांस बन्दे तुझको,
श्याम से मिलाएगी,
ऐ ‘हर्ष’ तेरे उद्गार,
बाबा को चढ़ा दे,
सांसो का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे।।



सांसो का बना के हार,

बाबा को चढ़ा दे,
भावों का पिरो के हार,
बाबा को चढ़ा दे।।

यह भी जानें:  मैं वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे म्हारे सतगुरु आंगण आया - Main Vaari Jaaun Re Balihari Jaaun Re Mhaare Satguru Aangan Aaya - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like