धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह गीत बाबा के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है।
- – गीत में बाबा को अनमोल, चाँद जैसा सुंदर और महत्वपूर्ण बताया गया है।
- – सभी तरह की तुलना और मूल्यांकन के बावजूद, बाबा की महत्ता सर्वोपरि है।
- – गीत में बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए ढोल बजाने का उल्लेख है।
- – यह गीत एक भावनात्मक और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति है जो बाबा के प्रति भक्ति को व्यक्त करता है।

सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से,
मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं तो कहू बजाते ढोल,
बाबा मेरा से,
सारी दुनिया मारे बोल,
बाबा मेरा से।।
कोय कह हलका कोये कह भारया,
मने लिया तराजू पे तोल,
बाबा मेरा से।।
कोय कह महंगा कोये कह सस्ता,
मेरा बाबा स अनमोल,
बाबा मेरा से।।
कोय कह लुकमा कोये कह छिपमाँ,
मने लिया बजा के टोल,
बाबा मेरा से।।
कोये कह काला कोये कह गोरा,
मेरा बाबा चाँद चिकोर,
बाबा मेरा से।।
सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से,
मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं तो कहू बजाते ढोल,
बाबा मेरा से,
सारी दुनिया मारे बोल,
बाबा मेरा से।।
गायक – नरेंद्र कौशिक।
प्रेषक – राकेश कुमार खरक जाटान,
9992976579
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
